IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया की तरफ से राहुल और जायसवाल को छोड़ दें तो इनके अलावा कोई और दूसरा बल्लेबाज रन बनाता हुआ नजर नहीं आ रहा है। सिडनी में होने वाले आखिरी मुकाबले (IND vs AUS) से भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव होते नजर आ सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा को खराब प्रदर्शन के चलते बाहर किया जा सकता है तो वहीं आकाश दीप और पंत को भी आखिरी टेस्ट से निकाला जा सकता है। इन तीनों की जगह किन युवा खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है, आइये जानते हैं...?
यह भी पढ़िए- बांग्लादेश से 3 टी20 खेलने के लिए फिक्स हुई टीम इंडिया, सूर्या को आराम तो मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी कप्तान
रोहित की जगह हो सकती है ईश्वरन की एंट्री
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म इन दिनों सवालों के घेरे में बना हुआ है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज (IND vs AUS) में रोहित का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। हर किसी को मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी लेकिन इस मैच में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। अभी तक इस सीरीज में वो केवल 312 रन ही बना पाए हैं। तो वहीं इसी के साथ उनकी कप्तानी में टीम इंडिया के प्रदर्शन में भी गिरावट देखने को मिल रही है। युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को आखिरी टेस्ट में उनकी जगह खेलने का मौका मिल सकता है।
आकाश दीप हो सकते हैं सिडनी टेस्ट से बाहर
तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) को सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) से बाहर किया जा सकता है। अभी तक उनका प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है। दो मैचों की 4 पारियों में उनको केवल 5 विकेट ही मिले हैं। उनकी जगह सिडनी टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा ने इंडिया ए के साथ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था औऱ विकेट झटके थे। सिडनी टेस्ट में अगर उनको मौका मिलता है तो वो बुमराह का अच्छा साथ देते हुए दिखाई दे सकते हैं।
पंत की जगह मिल सकता है जुरेल को मौका
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत से हर किसी को इस सीरीज के शुरू होने से पहले बहुत उम्मीद थी। लेकिन उनका प्रदर्शन इस सीरीज (IND vs AUS) में बहुत ही खराब रहा है। अब तक खेले 4 मुकाबलों में उनके बल्ले से केवल 154 रन ही निकल पाए हैं। उनके बल्ले से इस सीरीज में अभी तक अर्धशतक नहीं निकला है, ऐसे में सिडनी मुकाबले में उनकी जगह टीम इंडिया में ध्रुव जुरेल को शामिल किया जा सकता है। ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- टेस्ट के बाद वनडे से भी इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय, गौतम गंभीर ने 1 महीने में तैयार किया घातक रिप्लेसमेंट