मेलबर्न में खेला गया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) का चौथा मुकाबला काफी रोमांचक रहा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने एक बार फिर भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देकर मैच 184 रनों से अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कंगारू टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई। फिर मेजबान टीम (IND vs AUS) ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए और 340 रनों का टारगेट सेट किया। इसके जवाब में रोहित शर्मा एंड कंपनी 155 रन बनाने में सफल रही। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम ने किया शानदार प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) की शुरुआत अच्छी रही। शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ शानदार प्रदर्शन दिखाया। सैम कॉनस्टास और उस्मान ख्वाजा ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान दोनों बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। लेकिन 19.2 ओवर में रवींद्र जडेजा ने सैम कॉनस्टास को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने 65 गेंदों में 60 रन बनाए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा 57 रन के निजी स्कोर पवेलीयन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन को तीसरे विकेट के रूप में खोया, जिनके बल्ले से 145 गेंदों में 72 रन निकले।
स्टीव स्मिथ ने लगाया शतक
जहां सैम कॉनस्टास (60), उस्मानन ख्वाजा (57) और मार्नस लाबुशेन (72) अर्धशतक बनाकर आउट हुए तो वहीं स्टीव स्मिथ ने तूफ़ानी शतक जड़ा। उन्होंने 197 गेंदों में 140 रन बनाए। इस दौरान उनकी पैट कमिंस (49), मिचेल स्टार्क (15), एलेक्स कैरी (31) और मार्नस लाबुशेन (72) के साथ क्रमशः 112 रन, 44 रन, 53 रन और 83 रन की साझेदारी हुई। भारत (IND vs AUS) की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक चार विकेट झटकी। हालांकि, इस बीच उनकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कॉनस्टास ने जमकर कुटाई भी की थी। उन्होंने जस्सी के खिलाफ 35 गेंदों में 33 रन बनाए थे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने तीन, आकाश दीप ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिए।
जमकर बोला नीतीश कुमार रेड्डी का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की पहली पारी 474 रनों पर सिमट जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 8 रन के स्कोर पर टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दिया। पैट कमिंस ने उन्हें 3 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। केएल राहुल 24 रन और विराट कोहली 36 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। जहां एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, तो वहीं दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने संभालकर बल्लेबाजी की और 82 रन बना दिए। लेकिन विराट कोहली के साथ तालमेल सही नहीं होने की वजह से वह पैट कमिंस के हाथों रन आउट हो गए। यह विकेट गिरते ही भारत की पारी लड़खड़ाने लगी।
सुंदर-रेड्डी ने संभाली जिम्मेदारी
मैच (IND vs AUS) के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को आढ़े हाथ लेते हुए तूफ़ानी पारी खेली और भारत की मैच में वापसी करवा दी। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 111.6 ओवर में नेथन लियोन ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे वॉशिंगटन सुंदर का विकेट झटक टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया। वह 162 गेंदों में 50 रन बना पाए। चौथे दिन नेथन लियोन ने नीतीश कुमार रेड्डी को मिचेल स्टार्क के हाथों आउट करवाकर भारतीय टीम की पहली पारी 369 रनों पर समेट दी।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने लगाई टीम इंडिया की क्लास
चौथे दिन दूसरी पारी का आगाज करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। छह विकेट के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सका। जसप्रीत बुमराह सैम कॉनस्टास (8) को क्लीन बोल्ड कर पहला झटका दिया। इसके बाद उस्मान ख्वाजा (21) मोहम्मद सिराज का शिकार बने। स्टीव स्मिथ 13 रन, एलेक्स कैरी 2 रन और ट्रेविस हेड 1 रन बनाकर आउट हुए। 91 रन के स्कोर पर छह विकेट गिर जाने के बाद मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस ने दामोदर संभाला। दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों को यशस्वी जायसवाल के हाथों से एक-एक जीवनदान भी मिला।
भारत को मिला 340 रनों का टारगेट
मार्नस लाबुशेन ने 139 गेंदों में 70 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को बड़ी बढ़त दिला दी। नेथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने 61 रन की साझेदारी कर कंगारू टीम के स्कोर को 234 रन तक पहुंचा दिया। दिए गए टारगेट को हासिल करते हुए भारतीय टीम 155 रन ही बना पाई। रोहित शर्मा (9), केएल राहुल (0), विराट कोहली (5), रवींद्र जडेजा (2) और नीतीश कुमार रेड्डी (1) दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सके। 84 रनों की पारी खेल यशस्वी जायसवाल ने टीम के लिए अकेले लड़ाई लड़ी। लेकिन अंपायर के विवादित रूप से उन्हें पैट कमिंस की गेंद पर आउट दे देने के बाद उन्हें पवेलीयन लौटना पड़ा। यह विकेट गिर जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टेक सके।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की होगी अंतिम, इसके तुरंत बाद करेंगे संन्यास का फैसला