चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की होगी अंतिम, इसके तुरंत बाद करेंगे संन्यास का फैसला

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) इन 4 भारतीय सितारों के लिए आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। जो इस खिताबी जंग के बाद संन्यास लेकर चौंका सकते हैं....?

author-image
CA Hindi Author
New Update
ICC champions trophy 2025

Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी की मेजबानी में इस बार आईसीस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेली जानी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। जबकि भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के विरुद्ध होगा। सुरक्षा कारणों से भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया था। बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल पर अपनी सहमति दी थी। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच दुबई में खेलेगा। जबकि टीम इंडिया फाइनल तक पहुंचता है तो फिर फाइनल की मेजबानी भी यूएई (UAE) करता नजर आएगा। इस टूर्नामेंट के बाद भारत के चार खिलाड़ी तुरंत संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

कप्तान ले सकते हैं संन्यास

Rohit Sharma ODI Batting

वनडे और टेस्ट की कप्तानी संभालने वाले कप्तान रोहित शर्मा का यह अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। वह चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार भारत का नेतृत्व करते दिखाई देंगे। इसके बाद वह वनडे और टेस्ट मैच से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। कप्तान का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है। ना ही उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं और ना ही वह कप्तानी में अभी तक असरदार साबित हुए हैं।

रोहित की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट में भारत को 10 विकेट से गंवाना पड़ा था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को मिल रही हार के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों का मानना है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। बता दें कि रोहित शर्मा टी20आई से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।

शमी का भी होगा अंतिम टूर्नामेंट!

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तहलका मचाने वाले मोहम्मद शमी कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं। मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सबसे अधिक 24 विकेट हासिल किए थे। वहीं, एक बार फिर शमी भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में खतरनाक गेंदबाजी से भारत को चमचाती ट्रॉफी जीता सकते हैं। उनका इस टूर्नामेंट में खेलना तय माना जा रहा है। 

दरअसल, शमी ने भारत के लिए अंतिम मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था। इसके बाद वह चोटिल हो गए थे और उन्होंने लंदन में अपनी सर्जरी करवाई थी। तब से ही वह बाहर चल रहे हैं। अभी तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। लेकिन माना जा रहा है कि वह इस टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और नीली जर्सी में एक बार फिर शानदार वापसी करेंगे।

ये भी पढ़ें- न बनाता है रन, न चटकाता है विकेट, 15 महीने से बना है टीम इंडिया पर बोझ, फिर भी बाहर नहीं होता ये खिलाड़ी

जडेजा भी कह सकते हैं अलविदा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रवींद्र जडेजा भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। 36 साल के रवींद्र जडेजा टी20आई से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। जबकि कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ रवींद्र जडेजा भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भी ऐसा ही देखने को मिला था। 

पहले रोहित शर्मा ने संन्यास की घोषणा की और उसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। बता दें कि जडेजा भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर की लिस्ट में शामिल हैं। अब तक उनका प्रदर्शन भारत के लिए काफी शानदार रहा है। लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी में अंतिम बार भारत की जर्सी में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

युजवेंद्र चहल भी ले सकते हैं रिटायरमेंट

युजवेंद्र चहल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। कुलदीप यादव के पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से युजवेंद्र चहल को अनुभवी स्पिनर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। 34 वर्षीय चहल अगर चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनते हैं तो वह इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे। 

दरअसल, चहल को काफी लंबे समय से टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है ऐसे में अगर वह इस चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेते हैं तो भारतीय जर्सी में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। यह स्टार लेग स्पिनर भारत के लिए 72 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 121 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 की सबसे कमजोर टीम है RCB, ये 3 कारणों से एक बार फिर टूट रहा विराट कोहली का सपना

team india Champions trophy 2025 Mohammed Shami Rohit Sharma