ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन अभी तक ठीक ठाक रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है और चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। सिडनी के मैदान पर भारत इस दौरे का आखिरी मुकाबला खेलता हुआ दिखाई देगा।
इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India) में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो ना कि रन बना रहा है और ना ही विकेट ले पा रहा है। 15 महीनों से इस खिलाड़ी का प्रदर्शन सामने नहीं आ पा रहा है औऱ टीम इंडिया पर बोझ बनता हुआ नजर आ रहा है। आइए आपको हम बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी…
टीम इंडिया पर बोझ बना यह खिलाड़ी
भारत की तरफ से खेलने वाला एक खिलाड़ी का प्रदर्शन बीते कुछ सालों से बेहद ही निराशाजनक रहा है। मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बीते एक साल से बेहद ही खराब रहा है। सिराज ने साल 2024 में टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में केवल 25 विकेट ही हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उनकी गेंदबाजी में धार नजर नहीं आ रही है। इस सीरीज में वो बुमराह के बाद टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हैं लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
सिराज पर खड़े हो रहे सवाल
मोहम्मद सिराज का खऱाब फॉर्म बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी लगातार जारी है लेकिन इसके बाद भी उनको टीम इंडिया (Team India) से बाहर नहीं किया जा रहा है। उनकी गेंदबाजी में बिल्कुल भी धार नजर नहीं आ रही है और बल्लेबाजों को उनके आगे खेलने में कोई भी दिक्कत नहीं हो रही है। इसी के चलते टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस सीरीज में अब तक मैनेजमेंट ने सभी मुकाबलों में खेलने का मौका दिया है।
सिडनी टेस्ट से बाहर होंगे सिराज
मोहम्मद सिराज के लगातार फ्लॉप होने के बाद भी टी मैनेजमेंट उनपर मेहरबान नजर आ रहा है। उनको हर मुकाबले में खेलने का मौका मिल रहा है लेकिन उनके प्रदर्शन में बिल्कुल भई सुधार नहीं हो रहा है। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले से सिराज को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। सिरजा के नाम इस सीरीज में अब तक केवल 13 विकेट ही हुए हैं। मेलबर्न टेस्ट में उनके पास प्रदर्शन करने का मौका होगा ताकि सिडनी टेस्ट (Team India) में वो बाहर ना हों।
यह भी पढ़िए- भारतीय टीम का सबसे मतलबी खिलाड़ी निकला ये सीनियर क्रिकेटर, अपने फायदे के लिए पूरी टीम से किया खिलवाड़