ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया (Team India) बेहतरीन तरीके से एक बार फिर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। तीन मुकाबलों तक सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है। लेकिन इसी के साथ कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी सबसे बड़ा मतलबी बनकर सामने आ रहा है। इस खिलाड़ी ने अपने फायदे के लिए टीम में बदलाव किया और इसका खामयाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि यहां हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं…
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,4,4,4,4... मोहम्मद रिजवान की धमाकेदार बल्लेबाजी, पाकिस्तानी विकेटकीपर ने अकेले ही बना डाले 224
मतलबी निकला भारत का ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) खेल रही है औऱ इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद ही खराब नजर आ रहा है। बीते काफी समय में रोहित शर्मा का फॉर्म टीम इंडिया के लिए खराब रहा है। साल 2024 की शानदार तरीके से शुरूआत करने वाले रोहित शर्मा का बल्ला साल के दूसरे हाफ में खामोश ही नजर आया है। मेलबर्न के मुकाबले में उन्होंने ओपनिंग पर बल्लेबाजी करने के लिए फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा।
रोहित शर्मा पर उठ रहे सवाल
मेलबर्न टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग करने के लिए अभी तक इस सीरीज में ओपनिंग करते हुए आर रहे केएल राहुल की जगह में बदलाव कर दिया। इस वजह के चलते ही टीम (Team India) में संतुलन बनाने के चक्कर में शुभमन गिल को भी टीम से बाहर किया गया। एडिलेड और गाबा में उनका छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। मेलबर्न में ओपनिंग करते हुए भी वो केवल 3 रन ही बना पाए। इसी के चलते उनको आलोचनाओं का शिकार हो रहा है।
बल्ले से लगातार फ्लॉप रोहित शर्मा
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद ही खराब नजर आ रहा है। उनके बल्ले से बिलकुल रन नहीं निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की इस सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक रहा है। 3 मैचों की 5 पारियों में उनके बल्ले से केवल 25 रन ही निकल पाए हैं। अगर आने वाले समय में उनके बल्ले से रन नहीं निकलते हैं तो उनको कप्तानी भी छोड़नी पड़ सकती है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।