पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। दक्षिण अफ्रीका के लिहाज से देखें तो ये वर्ल्ड टेस्ट चौम्पियनशिप के लिए काफी अहम मानी जा रही है। इस सीरीज में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) की की भूमिका काफी अहम होने वाली है।
मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) पाकिस्तान के लिए कई मैच जिताने वाली पारी खेल चुके हैं। मोहम्मद रिजवान ने विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शानदार पारी खेली। मोहम्मद रिजवान ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 224 रनों की पारी खेल डाली…
मोहम्मद रिजवान की धमाकेदार बल्लेबाजी
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने घरेलू टीर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक शानदरा पारी खेली थी। कैद ए आजम ट्रॉफी में नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान और सुई नॉर्दर्न के बीच खेले गए मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने सुई नॉर्दर्न की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बना डाले। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने हर विपक्षी गेंदबाज की जमकर धुनाई की थी।
प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) के सामने इस मैच के दौरान विरोधी टीम का कोई भी गेंदबाज रंग में नजर नहीं आ रहा था। इस पारी में रिजवान ने 399 गेंदों का सामना करते हुए 224 रन बनाए। इसी के साथ गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए उनको एक विकेट हासिल हुआ। उनके इस दमदार प्रदर्शन के दम पर ही उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था।
रिजवान ने टीम को जिताया मुकाबला
मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) की बेहतरीन पारी के दम पर सुई नॉर्दर्न की टीम ने जीत हासिल की थी। पहली पारी में नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान ने 242 रन बनाए तो वहीं इसके जवाब में मोहम्मद रिजवान की उम्दा पारी के दम पर सुई नॉर्दर्न ने 543 रन बना डाले। इसके बाद दूसरी पारी में नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान की टीम ने 508 रन बनाए। इसके बाद पहली पारी के आधार पर रिजवान की टीम को जीता हुआ घोषित किया गया।
यह भी पढ़िए- हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा अब मुंबई इंडियंस का कप्तान! नीता अंबानी ने इस वजह से सुनाया फरमान