IPL 2025 की सबसे कमजोर टीम है RCB, ये 3 कारणों से एक बार फिर टूट रहा विराट कोहली का सपना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस के लिए एक बार फिर आईपीएल (IPL 2025) खिताब जीतने का सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह जाएगा। एक बार फिर आरसीबी की टीम काफी कमजोर दिखाई दे रही है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
RCB IPL 2025

IPL 2025: इंडियस प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस साल दुबई में आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपना स्क्वाड पूरा कर लिया है। सभी टीमें इस बार काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हालात एक बार फिर खराब है।

दरअसल, आरसीबी के टीम प्रबंधन की गई गलतियां एक बार फिर ऑक्शन में देखने को मिली, जिसके बाद विराट कोहली का ट्रॉफी जीतने का सपना टूटता दिखाई दे रहा है। चलिए आपको बताते हैं उन 3 कारणों के बारे में, जिसके चलते इस बार भी आरसीबी ट्रॉफी से वंचित रह जाएगी।

गेंदबाजी में फिर कमजोर आरसीबीRCB

आरसीबी (IPL 2025) का बैटिंग ऑर्डर हमेशा से ही काफी मजबूत रहा है, लेकिन उनकी कमजोर गेंदबाजी के कारण उन्हें कई जीते हुए मैचों की भी गंवाना पड़ा है। फैंस को उम्मीद थी कि इस बार मेगा ऑक्शन में आसीबी मैनेजमेंट अच्छे गेंदबाजों पर पैसा निवेश करेगा, लेकिन ऑक्शन के समाप्त होने के बाद भी उनका बॉलिंग अटैक कमजोर ही दिखाई दे रहा है।

भुवनेश्वर और हेजलवुड आरसीबी की बॉलिंग लाइन अप को मजबूत कर रहे हैं, लेकिन इनके 8 ओवर को छोड़ दिया जाए तो बाकी के 12 ओवर फेंकने के लिए कप्तान को या तो ऑलराउंडरों पर अधिक निर्भर रहना होगा या फिर अनुभवहीन खिलाड़ियों पर भरोसा जताना होगा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल भुवी और हेजलवुड का अच्छा साथ दे सकते हैं, लेकिन गेंदबाजी में उनके आंकड़े अधिक प्रभावशाली नहीं हैं। वहीं, मेगा ऑक्शन से पहले मोहम्मद सिराज को रिटेन नहीं करना भी आरसीबी की सबसे बड़ी गलती मानी जा रही है।

टॉप थ्री पर निर्भर रहेगी RCB

बीते वर्ष खेले गए आईपीएल 2024 में आरसीबी की बल्लेबाजी विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई दी थी। वहीं, इस बार (IPL 2025) भी आरसीबी की बैटिंग विराट कोहली, रजत पाटीदार, फिल सॉल्ट के आसपास ही घूम रही है। एक बार फिर टीम मैनेजमेंट ने मध्यक्रम में कमजोर खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

 आरसीबी की बल्लेबाजी में मध्यक्रम की जिम्मेदारी कुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड के ऊपर होगी जो कि विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अगर आरसीबी का टॉप ऑर्डर जल्दी आउट हो जाता है तो फिर इन खिलाड़ियों से टिक कर खेलने की उम्मीद कम ही की जा रही है। यह कमजोरी कई मुकाबलों में देखने को भी मिल सकती है।

ये भी पढे़ं- बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलने जाएंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी! रोहित-शमी नजरंदाज

कौन करेगा कप्तानी?

आरसीबी (IPL 2025) के फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इस बार कप्तानी कौन करेगा। दरअसल, बीते दो वर्षों से आरसीबी की कप्तानी संभाल रहे फाफ डु प्लेसिस को टीम ने रिटेन नहीं किया था, जिसके बाद वह दिल्ली की तरफ से खेलेंगे। जबकि इस बार कप्तान कौन होगा इसपर टीम मैनेजमेंट ने कोई जवाब नहीं दिया है।

खबरें यह भी हैं कि एक बार फिर विराट कोहली आरसीबी टीम की कमान संभाल सकते हैं तो कई दिग्गजों का मानना है कि इस बार रजत पाटीदार कप्तानी करेंगे। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कप्तानी कौन संभालेगा। अगर रजत पाटीदार कप्तानी करते हैं तो टीम का टॉप 4 में पहुंचने की उम्मीद काफी कम है।  

ये भी पढे़ं- सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम, ये खिलाड़ी करेगा उन्हें रिप्लेस

IPL 2025 IPL 2025 Mega auction RCB