VIDEO: मेलबर्न में जायसवाल से मिचेल स्टार्क ने लिया पंगा, तो मिला करारा जवाब, दोनों के बीच हुई लंबी तकरार

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बीच मैदान जंग के अलावा आपसी तकरार भी देखने को मिली है। पर्थ में दोनों के बीच....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Yashasvi Jaiswal (4)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बीच मैदान जंग के अलावा आपसी तकरार भी देखने को मिली है। पर्थ में दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद से ही दोनों मैदान पर एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। वहीं, अब मिचले स्टार्क और यशस्वी जायसवाल एक-दूसरे से भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

यशस्वी जायसवाल की हुई मिचेल स्टार्क से तकरार 

Yashasvi Jaiswal

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच अपने नाम करने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दी है। वहीं, 30 दिसंबर को पांचवें दिन के खेल में भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बीच एक ऐसा मोमेंट देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। 

वीडियो हुआ वायरल 

दरअसल, हुआ ये कि भारतीय टीम की दूसरी पारी के 35वें ओवर के दौरान ऋषभ पंत को गेंद डालने के बाद मिचेल स्टार्क रन अप के लिए वापिस जा रहे थे। लेकिन जाते-जाते उन्होंने पुराना टोटका आजमाया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर बेल्स को उठाकर उनकी जगह बदलकर रखा दिया। इसके बाद वहां खड़े यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी शांत नहीं रहे और उन्होंने जो किया वो देखने लायक था। उन्होंने स्टंप्स के पास जाकर बेल्स में फेरबदल कर उन्हें वापिस अपनी जगह पर रख दिया, जैसे पहले से रखी हुई थी। 

मिचेल स्टार्क को दिया करार जवाब 

बेल्स की जगह बदलने के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की मिचेल स्टार्क से बातचीत भी हुई। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने पूछा कि “क्या आप अंधविश्वास में भरोसा करते हैं?” इसका जवाब देते हुए युवा भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि “मैं सिर्फ खुद पर भरोसा करता हूं।” मालूम हो कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच बैटल पर्थ टेस्ट से ही जारी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान मिचेल स्टार्क ने हर्षित राणा से मजे लेने के लिए कहा था कि “तुम्हारी गेंद काफी धीरे आ रही है।” इसके बाद फिर टीम इंडिया की पारी के समय यशस्वी जायसवाल ने शतक पूरा कर लेने के बाद कंगारू गेंदबाज से बोला कि “गेंद काफी धीमी आ रही है।” तब से ही दोनों के बीच ये कोल्ड वॉर शुरू है। 

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की IPL 2025 से पहले बढ़ी टेंशन, 16.35 करोड़ी खिलाड़ी हुई बद से बदतर हालत, पिछली 5 पारी में बनाए सिर्फ 63 रन

यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर को देख उनके कदमों में गिर पड़े नीतीश रेड्डी के पिता, तो फूट-फूटकर रोने लगे दिग्गज, भावुक कर देगी ये VIDEO

yashasvi jaiswal ind vs aus mitchell starc