ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, तो इन 5 तेज गेंदबाजों को मौका

भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेल रही है, जिसका समापन जनवरी 2025 में होगा। इसके बाद अगले साल ही भारतीय खिलाड़ी तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा करेंगे।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेल रही है, जिसका समापन जनवरी 2025 में होगा। इसके बाद अगले साल ही भारतीय खिलाड़ी तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा करेंगे। भारतीय चयनकर्ता सीरीज के लिए नई टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर सकते हैं, जिसकी कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहने की उम्मीद है। इसके अलावा पांच युवा तेज गेंदबाजों को भी टीम में मौका मिल सकता है।  

IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं कप्तान 

Team india odi

अगले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी। अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) नए रूप में नजर आ सकती है। उम्मीद की जा रही है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। 

उनके बाद इस प्रारूप के लिए टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। 31 वर्षीय तेज गेंदबाज इस समय शानदार लय में चल रहे हैं। उन्होंने पर्थ में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें भारत ने 295 रनों से जीत हासिल की।

इन 5 तेज गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में पांच तेज गेंदबाजों का चयन किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह के अलावा तेज गेंदबाजी के लिए टीम के पास हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, अर्शदीप सिंह और यश दयाल का विकल्प मौजूद होगा। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को 2021 के बाद से ही भारत की जर्सी में नहीं देखा गया है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है। वहीं, बात की जाए स्पिनर्स की तो इसके लिए रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का चयन हो सकता है। 

IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम 

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत,रवि बिश्नोई, रियान पराग, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, अर्शदीप सिंह, यश दयाल। 

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: हार्दिक कप्तान, ईशान-चहल की सरप्राइज एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!

यह भी पढ़ें: राहुल-श्रेयस की एंट्री, आकाश दीप को भी डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स

Prasidh Krishna harshit rana team india ind vs aus jasprit bumrah