सुनील गावस्कर को देख उनके कदमों में गिर पड़े नीतीश रेड्डी के पिता, तो फूट-फूटकर रोने लगे दिग्गज, भावुक कर देगी ये VIDEO

Published - 29 Dec 2024, 05:46 AM

Sunil Gavaskar started crying bitterly after meeting Nitish Reddy's father VIDEO is emotional

Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। नंबर 8 पर उतरे नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष और धैर्यपूर्वक पारी खेली। इस युवा खिलाड़ी ने कंगारू गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 171 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। नीतीश ने साथ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 127 रन जोड़े।

शानदार शतक लगाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के पिता अपने बेटे के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व कप्तान और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से मिली। उनसे मिलने के बाद वह फूट-फूटकर रोने लगे। इस लम्हे को देखने के बाद शख्स भावुक हो गया। इसका अंदाजा वीडियो देखकर आप लगा सकते हैं।

नीतीश के पिता हुए भावुक, तो छलके गावस्कर के आंसू

भारतीय टीम का युवा सितारा बन चुके नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के पिता मुत्याला रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से मिल रहे हैं। सबसे पहले मुत्याला रेड्डी ने गावस्कर से मिलने के बाद उनके पैर छुए। इसके बाद सुनील गावस्कर ने नीतीश का क्रिकेट करियर आगे बढ़ाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। इस दौरान लिटिल मास्टर की आंखे नम हो चुकी थी और आँखों में आंसू आ गए थे।

भारतीय टीम को मिला हीरा- गावस्कर

गावस्कर ने कहा कि हम सब जानते हैं कि आपने नीतीश के लिए कितना त्याग किया है। उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। आपकी वजह से ही मैं यहां पर रो रहा हूं। आपकी वजह से ही भारत को एक बेहतरीन हीरा मिला है। यह भारतीय क्रिकेट टीम का हीरा है। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के अलावा टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच भी खुद के आंसू नहीं रोक पाए। नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के पिता से मिलने के बाद शास्त्री ने कहा कि जिस तरह से इन्होंने अपना परिश्रम त्याग किया है नीतीश के लिए उसको सुनने के बाद वह भी खुद के आंसू नहीं रोक पाए।

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, मेलबर्न में ऐसा इतिहास रच बने वर्ल्ड बेस्ट गेंदबाज, कंगारूओं के छाती में होगा दर्द

नीतीश की पारी ने कराई वापसी

एक समय पर भारतीय टीम के लिए फॉलोऑन बचाना भी मुश्किल नजर आ रहा था। जब नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) बल्लेबाज के लिए 8वें नंबर पर मैदान पर उतरे तो शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी कि यह 21 वर्षीय युवा ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने इतनी शानदार पारी खेल सकता है। नीतीश ने न सिर्फ भारत को फॉलोऑन से बाहर निकाला बल्कि भारत की मेलबर्न टेस्ट में वापसी भी करवाई है। नीतीश चौथे दिन 114 रन पर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन जाने से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को जख्म और भारत की मेलबर्न टेस्ट में वापसी करवा दी थी। अब यहां से भारत के पास मेलबर्न टेस्ट जीतकर सीरीज में शानदार वापसी करने का मौका होगा।

ये भी पढे़ं-एन जगदीशन ने अकेले जम्मू-कश्मीर पर लगाया ग्रहण, अनगिनत बाउंड्री ठोक सिर्फ इतनी गेंदों में खेली 165 रन की तूफानी पारी

Tagged:

ind vs aus border gavaskar trohpy 2024-25 sunil gavaskar Nitish Kumar Reddy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.