Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। नंबर 8 पर उतरे नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष और धैर्यपूर्वक पारी खेली। इस युवा खिलाड़ी ने कंगारू गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 171 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। नीतीश ने साथ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 127 रन जोड़े।
शानदार शतक लगाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के पिता अपने बेटे के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व कप्तान और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से मिली। उनसे मिलने के बाद वह फूट-फूटकर रोने लगे। इस लम्हे को देखने के बाद शख्स भावुक हो गया। इसका अंदाजा वीडियो देखकर आप लगा सकते हैं।
नीतीश के पिता हुए भावुक, तो छलके गावस्कर के आंसू
भारतीय टीम का युवा सितारा बन चुके नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के पिता मुत्याला रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से मिल रहे हैं। सबसे पहले मुत्याला रेड्डी ने गावस्कर से मिलने के बाद उनके पैर छुए। इसके बाद सुनील गावस्कर ने नीतीश का क्रिकेट करियर आगे बढ़ाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। इस दौरान लिटिल मास्टर की आंखे नम हो चुकी थी और आँखों में आंसू आ गए थे।
भारतीय टीम को मिला हीरा- गावस्कर
गावस्कर ने कहा कि हम सब जानते हैं कि आपने नीतीश के लिए कितना त्याग किया है। उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। आपकी वजह से ही मैं यहां पर रो रहा हूं। आपकी वजह से ही भारत को एक बेहतरीन हीरा मिला है। यह भारतीय क्रिकेट टीम का हीरा है। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के अलावा टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच भी खुद के आंसू नहीं रोक पाए। नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के पिता से मिलने के बाद शास्त्री ने कहा कि जिस तरह से इन्होंने अपना परिश्रम त्याग किया है नीतीश के लिए उसको सुनने के बाद वह भी खुद के आंसू नहीं रोक पाए।
नीतीश की पारी ने कराई वापसी
एक समय पर भारतीय टीम के लिए फॉलोऑन बचाना भी मुश्किल नजर आ रहा था। जब नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) बल्लेबाज के लिए 8वें नंबर पर मैदान पर उतरे तो शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी कि यह 21 वर्षीय युवा ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने इतनी शानदार पारी खेल सकता है। नीतीश ने न सिर्फ भारत को फॉलोऑन से बाहर निकाला बल्कि भारत की मेलबर्न टेस्ट में वापसी भी करवाई है। नीतीश चौथे दिन 114 रन पर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन जाने से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को जख्म और भारत की मेलबर्न टेस्ट में वापसी करवा दी थी। अब यहां से भारत के पास मेलबर्न टेस्ट जीतकर सीरीज में शानदार वापसी करने का मौका होगा।