एन जगदीशन ने अकेले जम्मू-कश्मीर पर लगाया ग्रहण, अनगिनत बाउंड्री ठोक सिर्फ इतनी गेंदों में खेली 165 रन की तूफानी पारी

29 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज नारायण जगदीशन (N. Jagadeeshan) का बल्ला घरेलू क्रिकेट में खूब धमाल मचा रहा है। तमिल नाडु की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में तूफ़ानी शतकीय पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
N. Jagadeeshan

29 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज नारायण जगदीशन (N. Jagadeeshan) का बल्ला घरेलू क्रिकेट में खूब धमाल मचा रहा है। तमिल नाडु की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में तूफ़ानी शतकीय पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जम्मू कश्मीर के साथ खेले गए मैच में नारायण जगदीशन (N. Jagadeeshan) के बल्ले ने जमकर आग उगली और गेंदबाजी की क्लास लगाई, जिसकी बदौलत टीम शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही।

नारायण जगदीशन ने खेली तूफ़ानी पारी 

  MS Dhoni ,  Narayan Jagadeesan ,  vijay hazare 2022

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 को शुरू हुए काफी समय हो गया है। अब तक इसमें बल्लेबाजों ने धुआंधार प्रदर्शन कर फैंस के दिलों में छाप छोड़ी। करून नायर, मयंक अग्रवाल, प्रभसिमरन सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को प्रभावित किया है। इस बीच 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीशन (N. Jagadeeshan) ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और जम्मू-कश्मीर के साथ खेले गए मैच में गेंदबाजों की क्लास लगा दी। 

गेंदबाजों की खड़ी की खटिया 

28 दिसंबर को तमिल नाडु ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 का अपना तीसरा मुकाबला खेला। विजयनगरम के डॉ पीवीजी राजू एसीए स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने तमिल नाडु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 353 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इस दौरान बाबा इंद्रजीत और नारायण जगदीशन (N. Jagadeesan) के बल्ले से रनों की खूब बौछार हुई। इन दोनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। 

नहीं मिला है डेब्यू का मौका 

ओपनिंग करते हुए नारायण जगदीशन (N. Jagadeesan) ने तमिल नाडु को अच्छी शुरुआत दिलाई और तूफ़ानी शतक जड़ा। 112.24 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उन्होंने 147 गेंदों में 165 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और चार छक्के शामिल हैं। जबकि बाबा इंद्रजीत 76 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए। घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले नारायण जगदीशन को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है। ऋषभ पंत, संजू  सैमसन, ईशान किशन जैसे विकेटकीपर-बल्लेबाजों के पदार्पण के बाद उनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। दाएं हाथ का बल्लेबाज 49 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3152 रन बना चुके हैं। 60 लिस्ट ए और 66 टी20 में उनके नाम क्रमशः 2590 और 1475 रन दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया हुई फाइनल, मुंबई इंडियंस और CSK की नई टीम के 3-3 खिलाड़ी शामिल

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के आगे बेबस हुए बल्लेबाज, अकेले 11 बल्लेबाजों को किया OUT, रणजी ट्रॉफी में रच डाला इतिहास

indian cricket team Vijay Hazare Trophy N. Jagadeesan