Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं दौरे के बाद जनवरी में इंग्लैंड की टीम को भारत के दौरे पर आना है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस सीरीज के लिए IPL में कहर भरपाने वाले खिलाड़ियों को चांस दिया जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत के संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं...
Team Indian इंग्लैंड के साथ खेलने हैं 5 टी20I
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक भारत दौरे पर आना है. इस दौरान 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. जिसका शेड्यूल सामने आ चुका है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा. जबकि आखिरी मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में होगा.
वहीं इस सीरीज में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद यादव ही कप्तानी कर रहे हैं. भारत को उनकी कप्तानी में नवंबर में साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज में 3-1 से जीत मिली थी. ऐसे में उनकी कोशिश होगी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया जाए.
आईपीएल के इन धुरंधर खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 14 मार्च से होने जा रही है. लेकिन, उससे पहले भारत को इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज में भिड़ना है. ऐसे में मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी को स्क्वाड में चुना जा सकता है. सुर्यकुमार यादव को तो कप्तान के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे ही. उनके अलावा तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या को भी चुना जा सकता है.
वहीं अर्जुन तेंदुलकर के पास भी डेब्यू करने का सुनहरा मौका होगा. उन्होंने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स से ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे खलील अहमद पर भी चयनकर्ताओं की नजर रहेगी. ये तीनों खिलाड़ी मैन विनर खिलाड़ियों में से हैं जिसका फायदा भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मिल सकता है.
इंग्लैंड के 5 टी20 मैचों के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम:
अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ , संजू सैमसन (उपकप्तान और विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और अर्जुन तेंदुलकर
यह भी पढ़े: हो गया फैसला, सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? जसप्रीत बुमराह भी नहीं ये खिलाड़ी बनने वाला है कप्तान