हो गया फैसला, सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? जसप्रीत बुमराह भी नहीं ये खिलाड़ी बनने वाला है कप्तान

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पांचवें और अंतिम मैच के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दोनों टीमें 3 जनवरी 2025 से सिडनी में होने वाले इस मैच में आमने-सामने होंगी, जिससे रोहित शर्मा का पत्ता कट सकता है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma (17)

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और अंतिम मैच के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दोनों टीमें 3 जनवरी 2025 से सिडनी में होने वाले इस मैच में आमने-सामने होंगी। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद से ही भारतीय खिलाड़ियों ने जीत का स्वाद नहीं चखा है। मेलबर्न टेस्ट में भी कंगारू टीम का बोलबाला रहा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टीम प्रबंधन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बाहर कर 32 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकता है।

रोहित शर्मा का कट सकता है सिडनी टेस्ट से पत्ता

Rohit Sharma Test Opening

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निजी कारणों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच का हिस्सा नहीं बन सके। उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई, जिसके बाद खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत दर्ज करने में सफल रहे। यह मुकाबला मेहमान टीम ने 295 रनों से अपने नाम किया।

हालांकि, इसके बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन गिरावट देखने को मिली है। केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के अलावा अब तक किसी अन्य खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखाई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि टीम प्रबंधन सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा को ड्रॉप कर कप्तान में बदलाव कर सकते हैं। 

इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी!

सिडनी टेस्ट मैच (IND v AUS) के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया की बागडोर थमाई जा सकती है। बतौर बल्लेबाज उन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का भी अनुभव है।

विराट कोहली के कप्तान छोड़ देने के बाद उन्होंने श्रीलंका में टीम का नेतृत्व किया था। उनकी अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सिडनी टेस्ट में वह बड़ी भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। 

मेलबर्न टेस्ट के लिए नहीं मिला मौका 

गौरतलब है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मेलबर्न टेस्ट के लिए ड्रॉप कर दिया गया है। एडिलेड और गाबा टेस्ट के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। लेकिन अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिडनी टेस्ट के लिए अनुपस्थित रहते हैं तो उनकी जगह शुभमन गिल की वापसी हो सकती है। उनके अब तक के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने दो मैच की तीन पारियों में 60 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: चंद मैचों के लिए Team India का मेहमान रह गया है ये खिलाड़ी, फिर मजबूरन लेना पड़ेगा संन्यास, भारत के लिए ले चुका है 593 विकेट

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे टीम इंडिया के कप्तान, इस वजह से अगरकर और गंभीर ने 15 सदस्यीय टीम में शामिल ना करने का लिया फैसला

ind vs aus jasprit bumrah kl rahul Rohit Sharma