जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, मेलबर्न में ऐसा इतिहास रच बने वर्ल्ड बेस्ट गेंदबाज, कंगारूओं के छाती में होगा दर्द

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। गेंद से कंगारू टीम पर कहर बरपा उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में कुटाई....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jasprit Bumrah

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। गेंद से कंगारू टीम पर कहर बरपा उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में कुटाई होने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की और दूसरी पारी में सैम कॉनस्टास का विकेट लेकर बड़ी सफलता हासिल की। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत के लिए इतिहास रच दिया है। 

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास 

Jasprit Bumrah

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला है। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम की नाक में दम किया है। मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी वह जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। इस बीच मैच के चौथे दिन उन्होंने भारत के लिए इतिहास रच दिया। सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब तक 25 से भी ज्यादा विकेट झटक चुके हैं। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। 

सैम कॉस्टास को आउट कर हासिल की यह उपलब्धि 

बॉक्सिंग टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू होने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सैम कॉनस्टास को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर पवेलीयन वापिस भेज टीम को बड़ा झटका दिया। पहली पारी में उन्होंने 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और कंगारू टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। सैम कॉनस्टास को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह 2001 के बाद से भारतीय टीम के लिए एक सीरीज में सर्वाधिक बार सलामी बल्लेबाजों को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बने गए हैं। 

जसप्रीत बुमराह ने किया दोहरा शतक पूरा 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक सीरीज में सबसे ज्यादा बार सलामी बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में पूर्व भारतीय खिलाड़ियों अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों गेंदबाजों ने साल 2015 में यह कारनामा किया था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक जसप्रीत बुमराह दस बार ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों को पवेलीयन का रास्ता दिखा चुके हैं। इसके अलावा मेलबर्न में तीन विकेट झटकने के बाद जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक पूरा कर लिया है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19.5 की औसत से 201 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 खेलेगी टीम इंडिया, ये 15 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा! सूर्या कप्तान, तो 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू

यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारत की C टीम, भारत को मिले नए कप्तान और उपकप्तान

ind vs aus indian cricket team border gavaskar trohpy 2024-25 jasprit bumrah