Team India अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी 3 टी20 मैच
भारत में साल 2026 में टी20 विश्व कप खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. चयनकर्ताओं को भविष्य की टीम तैयार करनी है. ताकि विश्व कप 2026 में भारत को स्क्वाड मजबूत नजर आए. लेकिन, इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारत को अगले साल कई टीमों के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. वहीं भारत को अफगानिस्तान के दौरे पर जाना है. जहां भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली है.
इस सीरीज में कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को देखा जा सकता है. उनकी कप्तानी में भारत को टी20 प्रारूप में कई सीरीज में जीत मिली है. हाल ही में भारत ने 4 मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को 3-1 से शिकस्त दी. सूर्या से अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी की कुछ उम्मीद होगी. वह 3-0 से अफगानिस्तान को घूल चटाए.
वैभव सूर्यवंशी समेत इन प्लेयर्स को मिल सकता है डेब्यू का मौका
बिहार के लिटिल मास्टर कहे जाने वाले वैभव सूर्यवंशी इन दिनों सूर्खियों में बने हुए हैं. वह 13 साल उम्र में आईपीएल 2025 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं. उन्हें मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने आईपीएल के 18वें सीजन से पहले भव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन किया. उनके बल्ले से उन्होंने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में 176 रन बनाए.
इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 12 छक्के भी जड़े. जिसके बाद उन्हे भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है, उन्हें अफगानिस्तान दौरे पर मौका भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. उनके अलावा साई किशोर और अर्जुन तेंदुलकर पर भी चयनकर्ताओं की नजर रहेगी. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के काफी प्रभावित किया है.