बीते 1 साल में चोट के कारण बर्बाद हो गया इन 3 भारतीय क्रिकेटरों का करियर, हार्दिक की टक्कर का ऑल राउंडर भी शामिल

भारत के पास हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे धाकड़ ऑल राउंडर्स की भरमार है. मौका मिलने पर मचा सकते हैं कोहराम. लेकिन चोट के कारण करियर बर्बाद होने की कगार पर है. इसमें 3 ऐसे ऑलराउंडर शामिल हैं...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बीते 1 साल में चोट के कारण बर्बाद हो गया इन 3 भारतीय क्रिकेटरों का करियर, Hardik Pandya की टक्कर का ऑल राउंडर लिस्ट में शामिल

बीते 1 साल में चोट के कारण बर्बाद हो गया इन 3 भारतीय क्रिकेटरों का करियर, Hardik Pandya की टक्कर का ऑल राउंडर लिस्ट में शामिल Photograph: (Google Images)

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे खरनाक ऑल राउडर्स की श्रेणी में शुमार होते हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन, पांड्या पर बीसीसीआई पैसा और समय दोनों दिए हैं. इंजर्ड होने के बावजूद इतना किसी खिलाड़ी पर भरोसा नहीं दिखाया गया. फिलहाल, भारत के पास अभी भी 3 ऐसे खिलाड़ी है तोहार्दिक पांड्या को टक्कर देने का जिगरा रखते हैं. लेकिन चोट के चलते करियर खत्म सा हो गया है. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...?  

1. दीपक चाहर

दीपक चाहर
दीपक चाहर Photograph: (Google Images)

दीपक चाहर (Deepak Chahar) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में एक हैं. वह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तरह बॉलिंग और बैटिंग में कोहराम मचाने का दमखम रखते हैं. लेकिन, अनचाही इंजरी के चलते उनका करियर पर ग्रहण लग गया. साल 2022 में उन्हें पैर में चोट लगी थी जिसकी वजह से उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा था.

उसके बाद से उन्होंने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था. अब भारतीय टीम में नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, आकाश दीप जैसे ऑल राउंडरों की वापसी हो चुकी है. ऐसे में दीपक चाहर का वापसी कर पाना संभव नहीं दिख रहा है. 

2. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी Photograph: (Google Images)

मानों टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का इंजरी से पुराना नाता रहा है. क्योंकि, वह अधिकांश समय चोटिल होने की वजह से भारतीय चीम का हिस्सा नहीं बन सके. फिलहाल भी वह इंडरी से जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछले साल अंत में पैर की सर्जरी कराई थी. करीब एक साल से ज्यादा का समय होने को जा रहा है.

लेकिन, उनकी रिकवरी नहीं हो पाई है. मीडिया में रिपोर्ट सामने आई थी कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उतरने के बाद उनके घुटने में सुजन है. जिसकी वजह से वह BGT का हिस्सा नहीं बन सके. ऐसे में उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.  

3. श्रेयस अय्यर 

 श्रेयस अय्यर 
श्रेयस अय्यर  Photograph: (Google Images)

इस लिस्ट में तीसरा नाम स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का है. अय्यर भी  अनचाही इंजरी से काफी परेशानियों में दिखे. जिसका खामियाजा उन्हें टीम से बाहर होने के रूप में झेलना पड़ा. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गए चौथे टेस्ट में उनकी कमर में दर्द की शिकायत हुई थी. जिसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर हो गए. उन्हें 1 साल के करीब होने को जा रहा है.

मगर भारतीय टीम में उनकी वापसी नहीं हो सकी है.  इंजकी के चलते उनकी जगह खतरे में पढ़ गई है. अगर उन्हें वापसी का मौका भी मिलता है तो यह देखना होगा कि वह कहां फिट हो पाते हैं. क्योंकि, मध्य क्रम में पहले से ही पंत, गिल और केएल राहुल ने अपना दांवा पेश कर दिया है. 

यह भी पढ़े: मोहम्मद शमी के आगे बेबस हुए बल्लेबाज, अकेले 11 बल्लेबाजों को किया OUT, रणजी ट्रॉफी में रच डाला इतिहास

team india Mohammed Shami deepak chahar hardik pandya