शतक ठोक नीतीश रेड्डी ने एक साथ बर्बाद किया इन 3 ऑल-राउंडर का करियर, अब किसी भी हाल में नहीं कर पाएंगे टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया के प्राइम गेंदबाजों के सामने शानदार सैकड़ा जमाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने एक शतक के साथ भारत के तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों का करियर एक साथ तबाह कर दिया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Nitish Reddy ODI

21 वर्षीय युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनके ही प्राइम गेंदबाजों (पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन) के सामने कमाल की बल्लेबाजी की। नंबर 8 पर उतरे नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने भारत के लिए संकटमोचक बनकर मैदान पर उतरे। एक समय पर भारतीय टीम मेलबर्न टेस्ट में फोलोऑन बचाने के लिए भी संघर्ष कर रही थी, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी को कुछ और भी मंजूर था।

इस युवा बल्लेबाज ने मेलबर्न की तेज पिच पर गेंदबाजों का डटकर सामना किया और अपने साथी खिलाड़ियों को बताया कि ऐसी पिचों पर बल्लेबाजी कैसी की जाती है। रेड्डी के इस बेहतरीन शतक के बाद भारत के तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों का करियर अब लगभग समाप्त हो गया है। अब टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।

नीतीश ने खेली दमदार पारीNitish Kumar Reddy

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक सभी खिलाड़ी किसी न किसी मुकाबले में संघर्ष करते नजर आए हैं। मगर 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने लगभग हर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। मेलबर्न टेस्ट में नीतीश कुमार नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। जब नीतीश (Nitish Reddy) बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे उस वक्त भारत 191 रन पर अपने 6 विकेट गंवा चुका था और एक समय फॉलोऑन का खतरा भी मंडराने लगा था।

ऐसे समय में वाशिंगटन सुंदर (50) के साथ मिलकर नीतीश ने पारी को संभाला। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 127 की साझेदारी हुई। नीतीश ने 171 गेंदों का सामना कर कंगारू धरती पर अपने करियर का पहला सैकड़ा जमाया था।

रेड्डी (Nitish Reddy) की इस पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल था। नीतीश की पारी के दम पर भारत ने न सिर्फ फॉलोऑन बचाया बल्कि अब वह धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के करीब बढ़ रही है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं और वह अभी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे।

भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि दिन का खेल खत्म होने तक नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज नाबाद लौटे। चौथे दिन नीतीश से कुछ और रन जोड़ने की उम्मीद है ताकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के करीब पहुंच सके।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 की सबसे कमजोर टीम है RCB, ये 3 कारणों से एक बार फिर टूट रहा विराट कोहली का सपना

तीन खिलाड़ियों का करियर तबाह

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एक शतक से तीन भारतीय ऑलराउंडर का करियर लगभग खत्म कर दिया है। लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर की वापसी पहले ही हार्दिक पांड्या ने मुश्किल बना रखी थी। लेकिन अब नीतीश कुमार रेड्डी के इस शतक ने उनकी इस उम्मीद को ही पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया है।

 नीतीश (Nitish Reddy) के अलावा शिवम दुबे पर भी टी20आई टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। ऑस्ट्रेलिया में इस शतक के बाद चयनकर्ता उन्हें अन्य फॉर्मेट में भी आजमाना चाहेंगे। अगर वह उन प्रारूपों में भी ऐसा ही दमदार प्रदर्शन करते हैं तो शिवम दुबे का पत्ता भी टी20आई टीम से कट सकता है। बता दें कि यह खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया को चौंकाया, शतक जड़ मेलबर्न की धरती को हिलाया, फिर भी इतने रन से पीछे भारत

nitish reddy border gavaskar trohpy 2024-25 india vs australia