बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले धाकड़ भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं। वाका में अभ्यास मैच में फील्डिंग करते समय उनके हाथ में चोट लग गई, जिसके कारण वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इसके बाद से ही भारतीय टीम प्रबंधन शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट की तलाश में था। वहीं, अब इस कड़ी में अच्छी खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने एक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी को शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह टीम में शामिल कर लिया है।
टीम इंडिया को मिला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आगाज से पहले भारतीय खिलाड़ी नेट्स प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे हैं। घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत वापसी करना चाहेगी। इसके लिए टीम ने पर्थ टेस्ट से पहले वाका में अभ्यास मुकाबला खेला, जिसके दूसरे दिन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) गंभीर रूप से चोटिल हो गए। फील्डिंग करते समय गेंद उनके हाथ पर लगने से उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। इसकी वजह से उन्हें पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा।
एक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री
शुभमन गिल (Shubman Gill) के रुलड आउट हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी को टीम में अचानक जगह दी है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक युवा देवदत्त पाडिक्कल को शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। IND s vs AUS A अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए वह ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे। वहीं, अब बीसीसीआई ने उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ रहने से रोक दिया है। 24 वर्षीय बल्लेबाज ने मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
2024 में किया डेब्यू
देवदत्त पडिक्कल ने अब तक भारत के लिए केवल एक टेस्ट मैच खेला है। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 65 रन की तूफ़ानी पारी खेल अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ए के साथ हुए अनौपचारिक टेस्ट में भी वह प्रभावशाली रहे थे। अगर उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 60 मुकाबलों की 66 पारियों में 2677 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 17 अर्धशतक शामिल है। शुभमन गिल (Shubman Gill) की गैरमौजूदगी में वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दौरा शुरू होने से पहले ही बिखर गई टीम इंडिया, इन 3 खिलाड़ियों ने अचानक छोड़ा साथ,लौटेंगे अपने घर