टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 264 रनों की पारी को कोई आजतक अपने जहन से निकाल नहीं पाया है। लेकिन अब महिला क्रिकेट भी बड़ी ही तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और आए दिन नए कीर्तिमान देखने को मिल रहे हैं।
इस महिला बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। इस महिला बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली कि हर क्रिकेट प्रेमी देखता ही रह गया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यादगार रिकॉर्ड टूटने से बचा है। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…
यह भी पढ़िए- उन्मुक्त चंद की तरह भारत छोड़ने को मजबूर हुए सूर्या, थामा इस गुमनाम टीम का हाथ
महिला बल्लेबाज ने रचा इतिहास
साल 2018 में आयरलैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की बल्लेबाज अमीला कीर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेल डाली उन्होंने 145 गेंदों में 232 रनों की आतिशी पारी खेली। साल 2018 में खेले गए इस मुकाबले में अमीला कीर ने आयरलैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली।
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूटने से बचा
वन-डे क्रिकेट के इतिहास में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर दर्ज हैं। उन्होंने 264 रनों की पारी खेल इतिहास बना दिया था। लेकिन महिला क्रिकेट में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी अमीला कीर ने शानदार पारी खेली है। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि अमीला कीर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
न्यूजीलैंड ने बड़े अंतर से जीता मैच
आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 305 रनों से जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अमीला कीर के दोहरे शतक की बदौलत 440 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ज्यादा देर तक मैच में नहीं टिक पाई और 135 रनों पर ऑल आउट हो गई। अमीला कीर को इनकी शानदार ऐतिहासिक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
यह भी पढ़िए- दौरा शुरू होने से पहले ही बिखर गई टीम इंडिया, इन 3 खिलाड़ियों ने अचानक छोड़ा साथ,लौटेंगे अपने घर