गिल-केएल-विराट के चोटिल होने के बाद इन 2 नौसिखिए बल्लेबाजों को गंभीर ने भेजा बुलावा, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी स्क्वॉड में किया शामिल

Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया में इन 2 युवा खिलाड़ियों की सप्राइज एंट्री हो सकती है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
bgt

Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया (Team India) 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु करने जा रही है। इस सीरीज का पहला पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के आगाज से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है।

टीम के कई स्टार खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। जबकि शुभमन गिल को इंजरी के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। इसी बीच अब खबर आ रही है दो युवा खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही रोक दिया है।

यह भी पढ़ेंः करोड़ों फैंस को रूला गए भुवनेश्वर कुमार, एक साथ सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर चौंकाया

इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

sai

दिग्गज खिलाड़ियों को चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के लिए दो अनौपचारिक टेस्ट मुकाबला खेलने गए दो युवा खिलाड़ियों को भारत वापस नहीं बुलाया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम मैनेजमेंट इंडिया ए के खिलाड़ी साई सुदर्शन (Saui Sudarshan) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)ऑस्ट्रेलिया ही रोकने पर विचार कर रही है। अगर इंजरी टीम के लिए समस्या बनती है तो इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 का हिस्सा भी बनाया जा सकता है।

साई सुदर्शन को मिल सकता है डेब्यू का मौका 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) को अंगूठे में चोट लगी है। स्कैन में गिल के अंगूठे में प्रैक्चर होने की रिपोर्ट सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि उनकी चोट ठीक होने में 14 दिन का समय लग सकता है। जिसके चलते गिल को पर्थ टेस्ट से बाहर बैठना पड़ेगा। उनकी जगह साई सुदर्शन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। वह 2 मैचों की 4 पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए थे

ये दिग्गज खिलाड़ी भी हुए चोटिल 

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर प्रैक्टिस मैच के दौरान सिर्फ शुभमन गिल ही नहीं बल्कि कई और खिलाड़ी चोट का शिकार हुए। इसमें केएल राहुल (KL Rahul), सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम शामिल था। सरफराज और राहुल को कोहनी में चोट लगी थी। जबकि कोहली की चोट पर कोई अपडेट सामने नहीं आया था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि प्रैक्टिस के बाद विराट कोहली को स्कैन के लिए अस्पताल जाना पड़ा था।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश ODI दौरे के लिए 15 सदस्यीय नई-नवेली Team India का चयन! शुभमन गिल कप्तान, ये 7 खिलाड़ी पहली बार करेंगे विदेशी दौरा

border gavaskar trohpy 2024-25 devdutt padikkal Sai Sudarshan