New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/16/XarDxUmKA990QSjT8QEQ.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें मैच में चोटिल हो जाने के बाद जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं, अब टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा झटका लगा है। इससे भारतीय फैंस के साथ ही बोर्ड की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
भारतीय चयनकर्ता 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का चयन करने में व्यस्त हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) रविवार को टीम की घोषणा करेगा। लेकिन इससे पहले धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह फिटनेस संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई खबर में दावा किया गया है कि उनकी गर्दन में मोच आ गई थी और उन्हें इंजेक्शन लेना पड़ा। उनकी इस चोट ने भारतीय टीम की टेंशन को बढ़ा दिया है।
🚨 VIRAT KOHLI GEARING UP. 🚨
— Cricket fanatic (@Rohan82911532) January 17, 2025
- Kohli had a neck sprain, and took an injection. However it is possible he'll train with the Delhi Ranji squad in Rajkot on 21st-22nd Jan. (Sahil Malhotra/TOI). pic.twitter.com/sYUEqnrMbM
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के दिल्ली रणजी टीम के साथ अभ्यास करने की खबरें थीं। वह राजकोट में वह टीम के साथ बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पांच मुकाबलों की नौ पारियों में वह सिर्फ एक शतक ही जड़ पाए थे। इसके अलावा विराट कोहली के बल्ले से कोई अर्धशतक भी नहीं निकला था। ऐसे में उन्होंने आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स से पहले घरेलू टीम के साथ अभ्यास करने का फैसला किया। बता दें कि उनसे पहले वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा ने मुंबई रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था।
गौरतलब है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप चरण से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। अगर भारत सेमीफाइनल मैच के लिए क्वालिफ़ाई कर लेता है तो उनकी टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली की होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री? निभा सकते हैं ये बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: BCCI इन 3 दिग्गजों में से चुन सकती है भारतीय टीम का नया हेड कोच, एक ने अपने दम पर जिताए 3 वर्ल्ड कप