भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह के बाद विराट कोहली भी चोटिल, खेलने पर सस्पेंस

Published - 17 Jan 2025, 07:00 AM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस खूंखार बल्लेबाज की होने वाली है सप्राइज़ एंट्री! Virat Kohli की जगह पर जम...

Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें मैच में चोटिल हो जाने के बाद जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं, अब टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा झटका लगा है। इससे भारतीय फैंस के साथ ही बोर्ड की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

विराट कोहली हुए चोटिल

virat kohli (25)

भारतीय चयनकर्ता 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का चयन करने में व्यस्त हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) रविवार को टीम की घोषणा करेगा। लेकिन इससे पहले धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह फिटनेस संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई खबर में दावा किया गया है कि उनकी गर्दन में मोच आ गई थी और उन्हें इंजेक्शन लेना पड़ा। उनकी इस चोट ने भारतीय टीम की टेंशन को बढ़ा दिया है।

रणजी ट्रॉफी का होंगे हिस्सा?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के दिल्ली रणजी टीम के साथ अभ्यास करने की खबरें थीं। वह राजकोट में वह टीम के साथ बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पांच मुकाबलों की नौ पारियों में वह सिर्फ एक शतक ही जड़ पाए थे। इसके अलावा विराट कोहली के बल्ले से कोई अर्धशतक भी नहीं निकला था। ऐसे में उन्होंने आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स से पहले घरेलू टीम के साथ अभ्यास करने का फैसला किया। बता दें कि उनसे पहले वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा ने मुंबई रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था।

जसप्रीत बुमराह हुए बाहर

गौरतलब है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप चरण से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। अगर भारत सेमीफाइनल मैच के लिए क्वालिफ़ाई कर लेता है तो उनकी टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली की होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री? निभा सकते हैं ये बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: BCCI इन 3 दिग्गजों में से चुन सकती है भारतीय टीम का नया हेड कोच, एक ने अपने दम पर जिताए 3 वर्ल्ड कप

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli jasprit bumrah Champions trophy 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर