BCCI ने खिलाड़ियों पर उठाया सख्त कदम, जारी की 10 गाइडलाइंस, बात नहीं मानने पर भुगतना पड़ेगा भारी खामियाजा

Published - 17 Jan 2025, 05:31 AM

BCCI Team India

BCCI: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों को लेकर सख्त नियम बनाना शुरू कर दिया है। खिलाड़ियों फ्लॉप होने के बाद बीसीसीआई पदाधिकारी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया गया है।

जबकि सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को निजी फोटोशूट या किसी विज्ञापन करने से भी मना कर दिया है। अगर खिलाड़ी बीसीसीआई (BCCI) के इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जा सकती हैं।

शर्त नहीं मानने पर उठाना होगा हर्जाना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में 10 गाइडलाइंस जारी की है, जिसमें खिलाड़ियों को कहा गया है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा। घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर ही राष्ट्रीय टीम में चयन किया जाएगा। जबकि अब खिलाड़ियों को फैमिली के साथ यात्रा करने का मौका नहीं मिलेगा।

खिलाड़ियों को टीम बस में यात्रा करनी होगी। अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करेगा तो उसको सख्त सजा मिलेगी। खिलाड़ी अगर बीसीसीआई के द्वारा जारी इन गाइडलाइंस का पालन नहीं से नहीं करते हैं तो उन्हें आईपीएल से बैन तक किया जा सकता है।

उठाना पड़ सकता है बड़ा खामियाजा

बीसीसीआई (BCCI) ने सभी खिलाड़ियों से इन गाइडलाइंस का पालन सख्ती से करने की उम्मीद जताई है। अगर कोई खिलाड़ी इस लिस्ट में से किसी भी बात का पालन नहीं करता है तो उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। अगर खिलाड़ी इन गाइडलाइंस को पालन सही से नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों को टूर्नामेंट, सीरीज और आईपीएल से तक बैन किया जा सकता है। जबकि खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी समाप्त किया जा सकता है।

लगातार हार के बाद लिया फैसला

भारतीय टीम का प्रदर्शन बीते कुछ सीरीज में बेहद खराब रहा है। न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के गढ़ में 0-3 से सूपड़ा साफ कर दिया था। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 1-3 से गंवानी पड़ी थी। लगातार हार के बाद टीम इंडिया में फूट की खबरें भी सामने आने लगी थीं, जिसके बाद बीसीसीआई पदाधिकारियों ने यह सख्त कदम उठाया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया किसी तरह की लापरवाही बरतने की मूड में नहीं है, जिसके चलते उन्होंने यह सख्त कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 18 सदस्यीय टीम आई सामने, मिला नया उपकप्तान, जसप्रीत बुमराह को इस शर्त पर एंट्री

ये भी पढ़ें- जनवरी में न्यूजीलैंड से 3 वनडे खेलेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी कप्तान, विराट-बुमराह को भी आराम

Tagged:

Ajit Agarkar bcci BCCI Central Contract IPL 2025
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर