चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 18 सदस्यीय टीम आई सामने, मिला नया उपकप्तान,  जसप्रीत बुमराह को इस शर्त पर एंट्री

19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इस मेगा इवेंट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हो रही है, लेकिन उसके लिए उन्हें बीसीसीआई की इस शर्त को मानना होगा।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Team India For Champion Trophy 2025

Jasprit Bumrah: 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है। इस मेगा टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान समेत 8 टीमें भाग ले रही हैं। भारत को छोड़ सभी टीमों के मुकाबले पाकिस्तान स्थित लाहौर, कराची और रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि भारत के सभी मुकाबलों की मेजबानी दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई है।

सुरक्षा कारणों से भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ इंकार कर दिया था, जिसके बाद पाक बोर्ड को हाइब्रिड मॉडल का सहारा लेना पड़ा। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की 18 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। इस टूर्नामेंट के लिए नया उपकप्तान चुना गया है, तो बुमराह (Jasprit Bumrah) की भी वापसी हो रही है।

टीम को मिला नया उपकप्तानAxar Patel Vice Captain

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई नए उपकप्तान के नाम का ऐलान कर सकती है। यह उपकप्तान कोई और नहीं बल्कि अक्षर पटेल हो सकते हैं। दरअसल, 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टी20आई सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान अक्षर पटेल को नियुक्त किया गया था।

जबकि सूर्यकुमार यादव को टी20आई की कमान सौंपी गई है। दिलचस्प बात यह है कि इस टीम में हार्दिक पंड्या जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन इसके बावजूद अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। सीरीज से पहले अक्षर को उपकप्तान बनाना इस बात की ओर इशारा करता है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम के उपकप्तान बन सकते हैं।

बुमराह की इस शर्त पर होगी एंट्री

टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पर खतरा मंडरा रहा है। यह धाकड़ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अंतिम टेस्ट में चोटिल हो गया था। बुमराह पीठ में खिंचाव के चलते बीच टेस्ट से बाहर चले गए थे और इसके बाद उन्होंने मैदान पर वापसी नहीं की।

 अब खबरें हैं कि अगर बुमराह (Jasprit Bumrah) इस टूर्नामेंट से पहले अपनी फिटनेस को साबित करने में सफल रहते हैं तो उनका खेलना तय है, लेकिन एनसीए को लगता है कि बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरी तरह से फिट नहीं है तो उन्हें बाहर किया जा सकता है। हालांकि, बुमराह की चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर बीसीसीआई ने किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अगर बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम में शामिल होते हैं और मुकाबले खेलते हैं तो उनका उपकप्तान बनना तय है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ऋषभ पंत की वनडे में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। हालांकि, कप्तान और चयनकर्ता की विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद केएल राहुल हैं, जिसके बाद उनका खेलना भी पूरी तरह से फिक्स हैं।

यशस्वी जायसवाल को भी बैक-अप ओपनर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गेंद और बल्ले से तहलका मचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी पर भी बीसीसीआई दांव खेल सकती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है। वहीं, हार्दिक पंड्या को भी बतौर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर टीम में जगह मिल सकती है। 

भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (फिटनेस), वरुण च्रकवर्ती, रवींद्र जडेजा/करुण नायर

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले नए बल्लेबाजी कोच का नाम आया सामने! 44,126 रन बनाने वाले यह खिलाड़ी सिखाएगा टीम इंडिया को बैटिंग

ये भी पढ़ें- शिखर धवन की एक बार फिर होने वाली है टीम इंडिया में एंट्री? बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में सौंप सकता है ये बड़ी जिम्मेदारी

axar patel jasprit bumrah ICC Champions Trophy