चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले नए बल्लेबाजी कोच का नाम आया सामने! 44,126 रन बनाने वाले यह खिलाड़ी सिखाएगा टीम इंडिया को बैटिंग

Published - 16 Jan 2025, 10:01 AM

kevin pietersen News

Team India: कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों से सजी टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन अप इस समय सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट की श्रृंखला 1-3 से गंवाने में बल्लेबाजों का अहम रोल रहा था, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त कदम उठाए हैं।

बल्लेबाजों के संघर्ष करने के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल की स्थिति पैदा हो गई, जिसके बाद बीसीसीआई सपोर्ट स्टाफ में एक अनुभवी बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने पर विचार कर रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 11 जनवरी को आयोजित की गई समीक्षा बैठक में इस बात पर गहन चर्चा की गई कि टीम इंडिया को एक बल्लेबाजी कोच की सख्त जरूरत है, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने भारत (Team India) का बल्लेबाजी कोच बनने की इच्छा जाहिर की है।

यह खिलाड़ी बन सकता है बल्लेबाजी कोच

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजी कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। इस धाकड़ खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को बल्लेबाजी कोच के पद के लिए उपलब्ध बताया है। पीटरसन का यह पोस्ट उस समय आया, जब खबरें चल रही हैं कि बीसीसीआई एक बल्लेबाजी कोच की तलाश कर रहा है।

अब इस पद पर पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने खुद को उपलब्ध करार दिया है। एक्स पर एक व्यक्ति ने बल्लेबाजी कोच की तलाश की रिपोर्ट को साझा किया था, जिसपर केविन पीटरसन ने रिप्लाई करके खुद को उपलब्ध बताया। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई उन्हें भारत का बल्लेबाजी (Team India) कोच नियुक्त करती है या फिर दूसरे विकल्प की ओर देखती है।

पीटरसन बना चुके हैं 44,126 रन

पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 44,126 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 104 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 47.28 की औसत से 8181 रन हैं। 136 एकदिवसीय मुकाबलों में इस धाकड़ बल्लेबाज ने 40.73 की औसत से 4440 रन बनाए हैं, जबकि 37 टी20आई में उनके नाम 1176 रन हैं।

पीटरसन ने प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 217 मैचों में कुल 16522 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट ए में उनके नाम 8112 रन दर्ज है। वहीं, 200 टी20 मैचों में उनके नाम 5695 रन हैं। इस तरह वह अपने क्रिकेट करियर में कुल 44,126 रन बना चुके हैं।

पहली बार करेंगे कोचिंग!

केविन पीटरसन एक आक्रामक बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए वनडे और टेस्ट में 12000 से अधिक रन बनाए हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह 32 शतक ठोक चुके हैं, तो वहीं 60 अर्धशतक उन्होंने वनडे और टेस्ट में ठोके हैं। खास बात यह है कि भारत (Team India) को अगला दौरा इंग्लैंड का जून में करना है जहां भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं।

लेकिन उससे पहले अगल पीटरसन ने सामने आकर इस भूमिका के लिए खुद को उपलब्ध बताया है तो यकीनन बीसीसीआई उनसे संपर्क कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, खास बात यह है कि केविन पीटरसन के पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है।

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह के बाद अब ये तूफ़ानी गेंदबाज हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, अब जीतना नामुमकिन

ये भी पढ़ें- अपने ही पाले हुए चहेते पर भड़के गौतम गंभीर, ऑस्ट्रेलिया में 1 गलती पर सबके सामने कर दिया जलील

Tagged:

team india bcci kevin pietersen
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.