अपने ही पाले हुए चहेते पर भड़के गौतम गंभीर, ऑस्ट्रेलिया में 1 गलती पर सबके सामने कर दिया जलील

Published - 16 Jan 2025, 08:04 AM

Team India

Gautam Gambhir: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी लंबे समय तक भारतीय प्रशंसकों को याद रहने वाला है। टीम इंडिया को 2014-15 के बाद पहली बार सीरीज से हाथ धोना पड़ा, तो तीसरे टेस्ट के बाद अचानक दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का संन्यास लेना सभी को हैरान कर गया था।

इसके बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी पहुंचते ही खुद को ही टीम से ड्रॉप कर लिया, लेकिन मामला अभी थमा नहीं है। खबरें हैं कि इस दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने चहेते पर भड़कते दिखाई दिए थे। पूरी टीम के सामने गंभीर ने इस खिलाड़ी को जमकर जलील किया था। इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया।

अपने ही साथी पर भड़के गंभीर
morne morkel

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) समय के काफी पाबंद शख्स हैं और वह हर जगह समय पर पहुंचना पसंद करते हैं, लेकिन उनके साथी का अभ्यास सत्र में समय पर नहीं पहुंचा गंभीर को बेहद खराब लगा और लेटलतीफी के कारण उन्होंने पूरी टीम के सामने ही अपने साथी को फटकार लगा दी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल निजी कारणों के चलते अभ्यास सत्र के दौरान थोड़ा लेट पहुंचे थे, जो कि गंभीर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और पूरी टीम के सामने ही उन्होंने मोर्कल की क्लास लगा दी।

TOI से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी भी दी कि, गंभीर (Gautam Gambhir) को अनुशासन में रहना पसंद हैं और वह अन्य खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से भी इसी की उम्मीद करते हैं। करीबी सूत्र ने आगे बताया कि पूरा वाक्या घटने के बाद गेंदबाजी कोच पूरे दौरे के दौरान थोड़े अलग-थलग दिखाई दिए और उनकी ओर से मनमुटाव साफ दिखाई दे रहा था।

बीसीसीआई ने बुलाई समीक्षा बैठक

इससे पहले 11 जनवरी को बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने मुंबई में एक समीक्षा बैठक आयोजित की थी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी मौजूद रहे। इस दौरान बीसीसीआई ने गंभीर (Gautam Gambhir) पर कई तीखे सवाल दागे। खबरें यहां तक हैं कि बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ पर पैनी नजर गड़ाए हुए हैं। इसमें सहायक कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

अभिषेक नायर की उपस्थिति में भारतीय बल्लेबाजी का प्रदर्शन निरंतर गिरता जा रहा है और रेयान टेन डोशेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव की कमी साफ दिखाई दे रही है, जिससे भारतीय क्रिकेट को काफी क्षति पहुंच रही है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो हेड कोच गौतम गंभीर के साथ-साथ पूरे स्टाफ पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। थोड़ी सी चूक उनके कोचिंग करियर को तबाह कर सकती है जो गंभीर (Gautam Gambhir) बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,4,4,4... भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बना डाला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, रोहित-विराट को देखकर आ जाएगी शर्म

ये भी पढ़ें- सालों से इग्नोर हो रहे इस खिलाड़ी की साल 2025 आते ही चमक उठी किस्मत, विराट कोहली की जगह लेने को हुआ तैयार

Tagged:

Gautam Gambhir Latest News Gautam Gambhir Morne Morkel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.