सौरव गांगुली की होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री? निभा सकते हैं ये बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सचिव सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की एक बार फिर भारतीय टीम में दोबारा वापसी होने जा रही है. बीसीसीआई उन्हें ये बड़ी जिम्मेदरी सौंप सकती है. जिसके बाद हेड को गंभीर को लग सकती है मिर्ची....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sourav Ganguly की होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री? निभा सकते हैं ये बड़ी जिम्मेदारी 

Sourav Ganguly की होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री? निभा सकते हैं ये बड़ी जिम्मेदारी  Photograph: (Google Image)

Sourav Ganguly: भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से सवालों के घेरे में हैं. जिसकी वजह से बीसीसीआई ने हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से साथ समीक्षा वार्ता की. जिसमें भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर चर्चा हुई. इस दौरान खिलाड़ी ही नहीं बल्लेबाजी कोच और बॉलिंग कोच भी BCCI के निशाने पर आ गए.
ऐसे में एक खबर निकलकर सामने आ रही है कि भारतीय टीम के प्रदर्शन को शिखर पर ले जाने के लिए एक बार फिर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की वापसी हो सकती है. उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. जिसके बाद गंभीर थोड़ा असहज महसूस कर सकते हैं.

Sourav Ganguly को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी 

Sourav Ganguly को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी 
Sourav Ganguly को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी  Photograph: (Google Image)

 टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में पहले अपने घर में 3-0 से न्यूलीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में हार मिली. जिसके बाद काफी बबाल देखने को मिला था. यहां तक कि हेड कोच गौतम गंभीर को पद से हटाए जाने की मांग ने तूल पकड़ लिया था. वहीं उनके पास अपने आप को साबित करने के लिए BGT में एक सुनहरा मौका था. लेकिन, गंभीर वहां पूरी तरह विफल साबित हुए.

भारत को 10 साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में डोमिनेट करने के बाद 3-1 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया का WTC 2015 के फाइनल का सपना भी टूट गया. खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद गंभीर और उनके द्वारा लाए गए कोचिंग स्टॉफ की जमकर आलोचना की गई. ऐसे में खबर यह कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की टीम इंडिटा में दोबार वापसी हो सकती है. उन्हें बल्लेबाजी कोच बनाया जा सकता है.

BCCI  के निशाने पर सहायक कोच अभिषेक नायर

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को अभिषेक नायर की जगह रिप्लेसमेंट के रूप में चुना जा सकता है. अभिषेक नायर सबसे सहायक बल्लेबाजी कोच बने हैं. उसके बाद टीम इंडिया की बैटिंग गर्क में चली गई है.भारतीय बल्लेबाज सुधार करने की बजाए. खराब शैली से खेलेते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में अभिषेक नायर पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं. उनकी इस पद से छुट्टी हो सकती है.

ऐसे में बीसीसीआई सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की तरफ रूख कर सकता है. उन्हें भारतीय टीम का बल्लेबाजी कोच बनने के लिए अप्रोच किया जा सकता है. सौरव गांगुली काफी अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं. उन्हें विश्व के कोने कोने में क्रिकेट खेलने का अनुभव है. अगर उन्हें बल्लेबाजी कोच बनाया जाता है तो उसका फायदा भारतीय टीम को सीधे तौर पर मिल सकता है. 
Sourav Ganguly Gautam Gambhir bcci