30 से 35 की उम्र के बीच वाले इन 3 खिलाड़ियों की दोबारा होगी टीम इंडिया में एंट्री, एक तो 8 साल बाद करेगा वापसी Photograph: ( Google Image )
टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रिकेट खेलना हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है. कई भारतीय खिलाड़ियों का यह सपना पूरा भी हुआ हैं. लेकिन, जितनी तेजी से टीम में मका मिला. उतनी तेजी से बाहर भी कर दिया गया. इस बीच घरेलू क्रिकेट खेलकर कई खिलाड़ियों ने दोबारा भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. आइए आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो 30 से 35 साल की उम्र में दोबारा कमबैक करते हुए नजर आ सकते हैं, एक खिलाड़ी को 8 साल से ब्लू जर्सी में खेलना का इंतजार कर रहा है.
1. करुण नायर
साल 2016 में भारत को करूण नायर के रूप में एक क्लासिक बल्लेबाज मिला. जिसने टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाकर खूब सुर्खिया बटोरी थी. लेकिन, 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच के बाद टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए. लेकिन, करूण नायर ने घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखा. उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी.
हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए. 6 पारियों में 664 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी देखने को मिले, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं 8 साल बाद उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है.
2. मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल एक जबरदस्त बल्लेबाज है. उनके पिटारे में कई प्रकार के शॉट्स है. जिसकी वजह से गेंदबाज उन्हें आउट करने में ऐडी चोटी का दमखम लगा देते हैं. लेकिन, वह अपनी गलती से विकेट नहीं गंवाते हैं. यह अग्रवाल की खास बात है. वहीं लिस्ट ए में उनका बल्ला आग उगल रहा है.
उन्होंने विजय हजारे में अभी तक 4 शतक जमा दिए हैं. रणजी में भी उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा है. मयंक अग्रवाल ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. टेस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाजों की फॉर्म डगमगाई हुई है. ऐसे में चयनकर्ता मयंक अग्रवाल को वापसी का चांस दे सकते हैं जो टेस्ट में भारत के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.
3. वरुण चक्रवर्ती
इस लिस्ट में आखिरी नाम मिस्ट्री स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. 33 वर्षीय खिलाड़ी को टी20 प्रारूप में लंबे समय के बाद कम बैक करने का मौका मिला. उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ 3 साल बाद टी20 मैच खेला. इस सीरीज में अच्छी गेंदबाजी. जिसकी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया. वहीं 22 चनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह मिली . इस दौरान उनका वनडे सीरीज में डेब्यू के कयास लगाए जा रहे हैं.