भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेली गई इस सीरीज में वह विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करते नजर आए। इसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म हो जाने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की टेंशन बढ़ गई है। उनके लिए अब प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
बुरे हुए मोहम्मद सिराज के बुरे दिन!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीसीसीआई 12 फरवरी को आईसीसी को अपनी टीम सौंप देगा। लेकिन इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी टीम में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका टीम इंडिया में चयन हो सकता है, जिसकी वजह से मोहम्मद सिराज का टीम से पत्ता कट सकता है।
टीम में जगह बनाना होगा मुश्किल
दरअसल, मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। भले ही उन्होंने टीम को विकेट दिलाए, लेकिन इस दौरान वह दबाव में भी दिखे। कंगारू गेंदबाजों ने उनकी कुटाई कर जमकर रन बटोरें। अपने इस प्रदर्शन के चलते उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उपलब्ध रहते हैं तो भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से आगे प्लेइंग इलेवन में तरजीह दे सकता है।
वर्ल्ड कप में किया था दमदार प्रदर्शन
साल 2023 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। बीच सीजन अंतिम एकादश में जगह बनाने के बाद उन्होंने विपक्षी टीमों पर कहर बरपाया और अपनी घातक गेंदबाजी से भारत को फाइनल तक पहुंचाया। इस सीजन वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज रहे थे। सात पारियों में 10.70 की औसत से मोहम्मद शमी ने 24 विकेट हासिल की थी। हालांकि, इस दौरान उनके पैर पर चोट आ गई, जिसकी वजह से उन्हें लंबे समय के लिए टीम इंडिया से दूरी बनानी पड़ी। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4... कोहली ने रचा इतिहास, रणजी में बिना सिक्स लगाए ठोके 307 रन