चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की नई 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, भारत के 3 दुश्मन बाहर, इन नए-नवेलों की एंट्री

Published - 05 Feb 2025, 08:02 AM

Australia new 15-member team announced for Champions Trophy 2025 3 enemy players of India are out

पाकिस्तान में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज होने जा रहा है। कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के तीन सबसे बड़े दुश्मन का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पत्ता कट गया, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। तो आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम अब कैसी नजर आ रही है?

ऑस्ट्रेलिया टीम में हुआ बदलाव

champions trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पहले मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। हाल ही में कंगारू टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है। सेन रेडियो के हवाले से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कप्तान पैट कमिंस ने अभी गेंदबाजी करनी शुरू नहीं की है। इसके अलावा खूंखार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की फिटनेस भी टीम के लिए चिंता का सबब है।

हेड कोच ने दिया बयान

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि, “कमिंस ने अभी तक फिर से दुबारा गेंदबाजी करनी शुरू नहीं की है ऐसे में उनके खेलने की संभावना काफी कम है और इस स्थिति में हमें दूसरे कप्तान का ऐलान भी करना पड़ेगा। ऐसा ही कुछ हेजलवुड के साथ भी है। हमें अगले कुछ दिनों के अंदर मेडिकल टीम से पूरी अपडेट सामने आने के बाद फैसला लेंगे।” लिहाजा, अब ऑस्ट्रेलियाई फैंस इन दोनों की फिटनेस की दुआ कर रहे हैं। अगर पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। उनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है।

इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री

वहीं, अगर बात की जाए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट की तो इसके लिए स्कॉट बोलैंड का चयन हो सकता है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। इनके अलावा कंगारू टीम में कॉपर कोनोली का चयन हो सकता है। दरअसल, 33 वर्षीय स्टार ऑल राउंडर मिचेल मार्श बैक इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। कॉपर कोनोली का हाल ही में हुई बिग बैश लीग में प्रदर्शन लाजवाब रहा था। अपनी फिरकी गेंदों से उन्होंने बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। पाकिस्तान और यूएई की कंडीशन में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

ऐसी ही सकती है ऑस्ट्रेलिया टीम: एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, कॉपर कोनोली, स्कॉट बोलैंड।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने खोज निकाला अगला जसप्रीत बुमराह, टीम इंडिया में जस्सी की अनुपस्थिति में नहीं खलने देता उनकी कमी

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4...., वनडे मैच में रियान पराग का कहर, सिर्फ 24 गेंदों में जड़ दिए तूफानी 120 रन!

Tagged:

pat cummins Champions trophy 2025 australia cricket team josh hazelwood
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.