6,6,6,6,6,6,4,4...., वनडे मैच में रियान पराग का कहर, सिर्फ 24 गेंदों में जड़ दिए तूफानी 120 रन!

Published - 04 Feb 2025, 07:48 AM

6,6,6,6,6,6,4,4...... वनडे मैच में Riyan Parag का कहर, सिर्फ 24 गेंदों में जड़ दिए तूफानी 120 रन!
6,6,6,6,6,6,4,4...... वनडे मैच में Riyan Parag का कहर, सिर्फ 24 गेंदों में जड़ दिए तूफानी 120 रन! Photograph: (Google Images)

Riyan Parag: भारत के उबरते युवा बल्लेबाज रियान पराग प्रतिभा के धनी है. इस खिलाड़ी अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर बहुत कम समय में ही टीम इंडिया में जगह बना ली. इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत छिपी है. क्योंकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें चांस नहीं मिलते तो वह रणजी ट्रॉफी में खेलने पहुंच जाते हैं. हाल ही में उनके बल्ले से रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ 51 रनों की पारी देखने को मिली थी. इस बीच उनकी एक विस्फोट पारी सुर्खियों में आ गई है जो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेली थी. रियान पराग (Riyan Parag) ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 2 चौके और 12 छक्कों की मदद से सिर्फ इतनी गेंदों में 174 रन बना दिए थे.

Riyan Parag ने विजय हजारे में खेली 174 रनों की विस्फोटक पारी

Riyan Parag ने विजय हजारे में खेली 174 रनों की विस्फोटक पारी
Riyan Parag ने विजय हजारे में खेली 174 रनों की विस्फोटक पारी Photograph: ( Google Image )

बात साल 2022 की है. जब तीसरे क्वार्टर फाइनल में जम्मू कश्मीर-और असम की टीमें एक दूसरे के विरूद्ध मैदान पर खेल रही थी. इस मुकाबले में युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) का बल्ले से विस्फोट देखने को मिला था. उन्होंने धमाकेदार बैटिंग करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों को होश उड़ा दिए थे. बता दें कि रियान चौथे पायदान पर बैटिंग के लिए आए थे. उन्होंने मात्र 116 गेंदों का सामना किया और 174 रनों की विशाल पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 12 गगनचुंबी छक्के और इतने ही छक्के देखने को मिले. उनकी पारी में दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने चौके और छक्कों की मदद से 24 गेंदों में120 बटोर लिए.

Asam
Asam

पराग की पारी के दम पर असम ने 23 बॉल पहले जीता मैच

जम्मू कश्मीर-और असम के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. जम्मू की टीम ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 350 रन ठोक दिए. इस दौरान शुभम खजूरिया के बल्ले से 120 की शतकीय पारी देखने को मिली. जबकि हेनान नजीर ने 124 और फाजिल राशिद ने 53 रनों का योगदान दिया.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम को शुरूआत कोई खास नहीं मिली. पारी की शुरूआत करने आए राहुल हजारिका 8 और कप्तान कुणाल सैकिया 23 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. लेकिन, उसके बाद बैटिंग करने आए रियान पराग (Riyan Parag) ने कमाल की 174 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से असम ने इस मैच को 7 विकेट और 23 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को जीत लिया

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, ये विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ चोटिल, डेढ महीने तक क्रिकेट से रहेगा दूर

Tagged:

assam cricket team Riyan Parag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.