चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, ये विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ चोटिल, डेढ महीने तक क्रिकेट से रहेगा दूर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में चंद दिनों का समय बाकी है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले भारतीय क्रिकेट से बुरी खबर आ चुकी है. ये विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हो चुका है....
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले Team India को लगा झटका, ये विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ चोटिल, डेढ महीने क्रिकेट मैदान से रहेगा दूर Photograph: (Google Images)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पूरी तरह से मंच सज चुका है. क्रिकेट गलियारों से लेकर चाय की टपरी पर इस टूर्नामेंट की चर्चा जोरों पर है. करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों को विराट कोहली और रोहित शर्मा की बैटिंग का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. वहीं हार्दिक पांड्या का बल्ले और गेंद के साथ विकराल रूप देखने को मिल सकता है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले भारतीय क्रिकेट से एक निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जिसे जानने के बाद भारतीय फैंस का दिल टूट सकता है, क्योंकि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल गो गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ चोटिल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ चोटिल Photograph: ( Google Image )
टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. फैंस को उनके पूरी उम्मीदें हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जिताएंगे. लेकिन, एक निराश कर देने वाली खबर यह कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल गए हैं.
बता दें कि संजू इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में संजू सैमसनको पूरे 5 मैचों में मौका मिला. लेकिन, संजू सिर्फ 51 रन ही बना सके. उन्होंने सर्वाधित 26 रनों की पारी खेली थी. जबकि 5, 3, 1, 16 रन की सस्ती पारी खेलकर आउट हो गए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ घर में सीरीज खेल रही है. 5 मैचों की टी20 श्रृंखला खत्म हो चुकी है जिसका हिस्सा संजू सैमसन (Sanju Samson) थे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में उंगली में चोट लगी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दायें हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हुआ है. जिसके उबरने में करीब 5 से 6 सप्ताह का समय लग सकता है.
बता दें कि इंजरी के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में रहेंगे. जहां बीसीसीआई की डॉक्टर टीम की निगरानी में संजू का उपचार किया जाएगा. उनकी इंजरी के बाद रणजी ट्रॉफी में केरल की मुश्किल बढ़ गई है. वह ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच केरल के लिए नहीं खेल पाएंगे.