नंबर-3 पर खूब रन बनाकर विराट कोहली की जगह हथियाने में लगा है ये UP का बल्लेबाज, ठोक चुका है 714 रन
By Rubin Ahmad
Published - 04 Feb 2025, 04:09 AM

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का विश्व भर में जलवा है. उन्होंने भारत के लि तीनों प्रारूपों में काफी रन बनाए हैं. कोहली टी20 से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. वहीं आने वाले दिनों में वनडे और टेस्ट को भी अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में बीसीसीआई उनका रिप्लेसमेंट ढूंढने में लग गया है. वहीं एक युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में चयनकर्ताओं की मुश्किल हल कर दी. यूपी के 23 साल खिलाड़ी का बल्ला आग उगल रहा है शानदार बल्लेबाजी करते हुए 714 रन ठोक दिए. भविष्य में किंग कोहली को रिप्लेस कर सकता है. आइए जानते हैं उस होनहार खिलाड़ी के बारे में...
नंबर-3 पर Virat Kohli को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/03/ausrJTbxYnweL0Wdvm3Z.png)
विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट को जो दिया शायद ही कोई खिलाड़ी ऐसा कर पाएगा. लेकिन, भारत में एक बढ़कर एक युवा खिलाड़ियों की भरमार है जो उन्हें भविष्य में रिप्लेस करने का दमखम रखते हैं. वहीं रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के एक 23 साल के खिलाड़ी ने बल्ले से गरजा उड़ा दिया. जिसे भविष्य का किंग कोहली माने लगा है. उस खिलाड़ी का नाम आर्यन जुयाल (Aryan Juyal) है. यह खिलाड़ी प्रतिभा का धनी है. नंबर-3 पर विराट की तरह जिम्मेदारी लेकर खेलना पसंद करता है.मैच के अंत तक हार नहीं मानता है र टीम के लिए मैच विनिंग पारिया खेलने का दमखम रखता है.
Aryan Juyal ने बिहार के खिलाफ ठोका दोहरा शतक
आर्यन जुयाल (Aryan Juyal) रणजी टॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए कप्तानी कर रहे हैं. इस दौरान वह कप्तानी के साथ बल्ले से भी अच्छी लय में दिखे हैं. उन्होंने शानदार बैटिंग का मुजायरा पेश किया है. बिहार के खिलाफ खेले गए मैच में उनका बल्ला जमकर गरजा. जुयाल ने कुल 256 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने नाबाद 200 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. उनकी इस पारी की वजह से यूपी ने इस मुकाबले को 119 रनों से जीत लिया. इस जीत लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. बता दें कि वह रणजी ट्रॉफी में 714 रन बनाने का करिश्मा कर चुके हैं.
Tagged:
Aryan Juyal Virat Kohli Ranji Trophy 2024-25