नंबर-3 पर खूब रन बनाकर विराट कोहली की जगह हथियाने में लगा है ये UP का बल्लेबाज, ठोक चुका है 714 रन
Published - 04 Feb 2025, 04:09 AM

नंबर-3 पर Virat Kohli को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/03/ausrJTbxYnweL0Wdvm3Z.png)
विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट को जो दिया शायद ही कोई खिलाड़ी ऐसा कर पाएगा. लेकिन, भारत में एक बढ़कर एक युवा खिलाड़ियों की भरमार है जो उन्हें भविष्य में रिप्लेस करने का दमखम रखते हैं. वहीं रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के एक 23 साल के खिलाड़ी ने बल्ले से गरजा उड़ा दिया. जिसे भविष्य का किंग कोहली माने लगा है. उस खिलाड़ी का नाम आर्यन जुयाल (Aryan Juyal) है. यह खिलाड़ी प्रतिभा का धनी है. नंबर-3 पर विराट की तरह जिम्मेदारी लेकर खेलना पसंद करता है.मैच के अंत तक हार नहीं मानता है र टीम के लिए मैच विनिंग पारिया खेलने का दमखम रखता है.
Aryan Juyal ने बिहार के खिलाफ ठोका दोहरा शतक
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर