गौतम गंभीर ने खोज निकाला अगला जसप्रीत बुमराह, टीम इंडिया में जस्सी की अनुपस्थिति में नहीं खलने देता उनकी कमी
Published - 04 Feb 2025, 07:32 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ बैक इंजरी का शिकार हो गए थे. जिसके बाद जस्सी उपचार के लिए न्यूजीलैंड रवाना हो गए हैं. बीसीसीआई उनकी हेल्थ पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह कुछ शुरूआत मैच मिस कर सकते हैं. उनका खेलना पूरी तरह रिकवरी पर निर्भर करता है.
लेकन, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अभी पूरी तैयारियां कर ली है. अगर, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिटनेस इशू के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं उतरते हैं तो गंभीर इस घातक गेंदबाज को मैदान पर उतार सकते हैं जो जस्सी की तरह किफायती साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी...
क्या जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/04/1Dt5CvzTsfcTL1qIX968.png)
चैंपियंस ट्रॉफी का बिगुल बजने वाला है. इस महाइवेंट की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ अपने अभियान की शुरूआत करेगी. लेकिन, उससे पहले सभी कि निगाहें स्टार बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर टिकी हुई हैं. क्योंकि, उन्हें स्क्वाड में तो शामिल किया गया है. लेकिन स्थिति क्लीयर नहीं है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनेंगे या नहीं?
क्योंकि, वह अपना बैक इंजरी का इलाज करा रहे हैं. वह इस समय NCA पहुंच चुके हैं. वहां उनका स्कैन किया जाएगा. जिसके बाद एक रिपोर्ट आएगी. उसे देखने के बाद तय किया जाएगा कि बूम...बूम बुमरहा दुबई के लिए उड़ान भरेगे या नहीं. बता दें कि अगरकर पहले ही कह चुके हैं कि जस्सी अभी पुरी तरह से फिट नहीं है.
गंभीर इस घातक गेंदबाज को दे सकते हैं चांस
दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) किसी कारण चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो टीम के पास उनका विकल्प क्या होगा. क्योंकिस बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट की जान है. उनके टीम में रहने से विपक्षी के हौसले पस्त रहते हैं. लेकिन, अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाते हैं तो भारत को बहुत बड़ा झटका लग सकता है. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) करेंगे यह टीम के सामने एक बड़ा सवाल रहने वाला है. बता दें कि गंभीर अपना बी-प्लान इस्तेमाल कर सकते है. वह बुमराह की जगह प्लेइंग-11 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चुन सकते हैं. वह नई बॉल से घातक गेंदबाजी कराने में माहिर है.
अर्शदीप सिंह कर सकते हैं बुमराह की कमी पूरा!
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का टीम ना होना सबसे बड़ी कमजोरियों में एक हैं. क्योंकि, भारत की बल्लेबाजी को विशाल है. लेकिन, कमजोर कड़ी हमेशा से गेंदबाजी ही रही है. अगर, बुमराह नहीं खेलते हैं तो बड़ा झटका लग सकता है. लेकिन, राहत की बात यह कि स्क्वाड में अर्शदीप सिंह को रखा गया है जो विकेट चटकाने में माहिर है. उन्हें बुमरहा की तरह नई और पुरानी बॉल से बॉलिंग कराने की कला हासिल है. अर्शदीप घातक योर्कर भी डालते हैं डेथ ओवर्स में काफी किफायती साबित हो सकते हैं. वहीं दूसरे छोर से मोहम्मद शमी उनका काम आसान कर सकते हैं.
Tagged:
team india Champions trophy 2025 jasprit bumrah Gautam Gambhir