भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच जारी दो मैच की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है। दूसरे मैच के अंतिम दिन का खेल 9 नवंबर को खेला गया। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नेथन मैकस्वीनी ने पहले बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया, जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड एंड कंपनी 161 रन ही बना पाई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने स्कोरबोर्ड पर 223 रन लगाकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली। भारत की दूसरी पारी 229 रन पर सिमट जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 168 रन का टारगेट मिला, जिसको हासिल करने में वो सफल रही।
ध्रुव जुरेल ने मचाया धमाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारत ए टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। महज 64 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलीयन लौट गई। शीर्ष और मध्य क्रम का कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। हालांकि, इस बीच ध्रुव जुरेल चट्टान की तरह क्रीज़ पर टीके रहे और उन्होंने रन रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। उनके अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया पहली पारी में 161 रन ही बना सकी। उन्होंने 186 गेंदों मीन 80 रन बनाए। जबकि दूसरी ओर टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोती रही।
माइकल नेसर बने भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज माइकल नीसर ने भारतीय बल्लेबाजों पर अपना कहर बरपाया और चार सफलताएं हासिल की। उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, कप्तान ऋतुराज गायकवाड और देवदत्त पाडिक्कल का विकेट अपने नाम किया। अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन खाता तक नहीं खोल सके। जबकि रुतराज गायकवाड के बल्ले से 4 रन निकले। नीतीश कुमार रेड्डी ने 16 रन और देवदत्त पाडिक्कल ने 26 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए बो वेब्स्टर ने तीन विकेट झटकी। स्कॉट बोलन्ड, कोरी जे और नेथनम मैकस्वीनी ने एक-एक विकेट लिया।
प्रसिद्ध कृष्णा ने बिखेरा गेंदबाजी का जलवा
जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई ऑस्ट्रेलिया ए टीम 223 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मार्कस हैरिस के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। प्रसिद्ध कृष्णा ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिसके चलते उनके लिए रन बनाना कठिन रहा। उन्होंने 16 ओवर में 50 रन खर्च करते हुए चार विकेट लिए। मार्कस हैरिस ने 138 गेंदों में 74 रन बनाए। जिम्मी पियरसन ने 30 रन, नेथन मैकस्वीनी ने 14 रन, ओलिवर डेविस ने 13 रन, कारी जे ने 35 रन और नेथन मकऐंड्रयू ने 35 रन की पारी खेली। भारत के लिए मुकेश कुमार ने तीन विकेट और खलील अहमद ने दो विकेट हासिल की।
जुरेल-कोटियान की जोड़ी ने मचाया धमाल
दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 229 रन पर ऑलआउट कर दिया। ध्रुव जुरेल और तनुष कोटियान की अर्धशतकीय साझेदारी के बूते टीम ने यह स्कोर हासिल किया। इन दोनों ने मिलकर टीम के लिए 96 रन बनाए। अन्य किसी भी खिलाड़ी के बीच बड़ी साझेदारी नहीं हुई। ध्रुव जुरेल के बल्ले से 68 रन निकले, जबकि तनुष कोटियान ने 44 रन बनाए।
अभिमन्यु ईश्वरन 17 रन, केएल राहुल 10 रन, ऋतुराज गायकवाड 11 रन, नीतीश कुमार रेड्डी 28 रन और प्रसिद्ध कृष्ण 29 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोरी जे ने 4 विकेट और बो वेबस्तर ने तीन विकेट झटकी। नेथन मकऐंड्रयू ने 2 और नेथन मैकस्वीनी ने 1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया ए ने जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया टीम ने 47.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर छह विकेट से मैच पर कब्जा कर लिया। सैम कॉनस्टास ने 128 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस दौरान उन्हें बो वेब्स्टर का सहयोग मिला। हालांकि, इस बीच मार्कस हैरिस और कैमरन बैनक्रॉफ्ट खाता तक नहीं खोल सके। नेथन मैकस्वीनी ने 25 रन और ओलिवर डेविस 21 रन बना सकी। यह मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया ए ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। बता दें कि पहला मैच टीम ने सात विकेट से जीता था।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में ही गौतम गंभीर का ये लाडला संन्यास लेने को हुआ मजबूर, भारत लौटने के लायक नहीं बची इमेज