Dhruv jurel ने ऑस्ट्रेलिया में मचाई तबाही, गेंदबाजों की अकेले की धुनाई, सिर्फ इतनी गेंदों में 80 रन ठोक बचाई भारत की लाज

Dhruv Jurel: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनिधकृत टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Jurel

Dhruv Jurel: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत होने में कुछ ही समय बचा है। टीम इंडिया (Team India) जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो जाएगी और 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर 5 मैचौं की इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में ढलने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के साथ केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टीम से पहले ही रवाना कर दिया गया था। जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही गेंदबाजों की जमकर धुनाई की तो वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली परीक्षा में फेल हो गए।

यह भी पढ़ेंः KL Rahul के बल्ले में लगा जंग, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ही निकला दम, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले कटाई नाक

Dhruv Jurel ने जड़ा शानदार अर्धशतक

Jurel

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह प्लेइंग 11 में जगह मिली थी। इस मौके को दोनों हाथों से लपकते हुए जुरेल ने दूसरे अनिधकृत टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौक्के और 2 छक्कों की मदद से 186 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए। हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए हों लेकिन उनकी ये पारी काफी महत्त्वपूर्ण थी।

Border-Gavaskar Trophy से पहले बिखेरा जलवा

Jurel

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से करेगी। इस सीरीज के लिए ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) भारतीय स्क्वाड का हिस्सा है। ऋषभ पंत के टीम में होने से प्लेइंग 11 में उनकी जगह पक्की नहीं मानी जा रही थी। लेकिन इस पारी के बाद जुरेल प्लेइंग 11 बतौर बल्लेबाज जगह बना सकते हैं। क्योंकि उनके साथ इंडिया ए का हिस्सा रहे केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहली पारी में भी फेल रहे।

ऑसट्रेलिया ए खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने

Jurel

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनिधकृत टेस्ट मैच की बात करें तो एक बार फिर टीम इंडिया के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। कंगारु टीम के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। घ्रुव जुरेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन और तनुष कोटियान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बौलंड ने 6 विकेट चटकाए, जिसके चलते इंडिया ए पहली पारी में 161 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ेंः 22 चौके-8 छक्के, Shreyas Iyer ने रणजी में गेंदबाजों का बनाया मजाक, T20 अंदाज में सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा दोहरा शतक

team india kl rahul Dhruv Jurel Border Gavaskar Trophy 2024-2025 IND A vs AUS A