Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं, इसका अंदाजा पूरे क्रिकेट जगत को हो गया है। वह टेस्ट या वनडे ही नहीं बल्कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खतरनाक बल्लेबाज हैं। वह अपनी तूफानी विध्वंसक पारी से किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने में माहिर हैं। एक बार उनका बल्ला चल जाता है तो मैच पल भर में पलट जाता है। ट्रेविस के खतरनाक होने का अंदाजा उनकी दोहरी शतकीय पारी से लगाया जा सकता है, जब उन्होंने महज कुछ गेंदों पर 230 रन बनाकर दोहरा शतक ठोक डाला।
Travis Head ने खेली 230 रनों की पारी
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया डोमेस्टिक लिस्ट ए प्रतियोगिता द मार्श कप 2021 के संस्करण में साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड के बीच भिड़ंत हुई थी। इस मैच में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने नंबर 3 पर बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने महज 127 गेंदों का सामना करते हुए 230 रनों की पारी खेली। उनके दोहरे शतक की बात करें तो उन्होंने यह दोहरा शतक महज 114 गेंदों पर बनाया था।
महज 114 गेंदों पर ठोका था दोहरा शतक
मार्श कप में ट्रैविस हेड (Travis Head) द्वारा बनाया गया दोहरा शतक लिस्ट ए करियर का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है। लिस्ट ए में सबसे तेज दोहरा शतक कैंटरबरी (न्यूजीलैंड) के चैड बोवेस के नाम है। 2024 फोर्ड ट्रॉफी में ओटागो के खिलाफ कैंटरबरी के लिए ओपनिंग करते हुए बोवेस ने 103 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया था।
अगर क्वींसलैंड के खिलाफ ट्रैविस की ऑल ओवर पारी की बात करें तो उन्होंने 127 गेंदों पर 230 रनों की पारी खेली, जिसमें 28 चौके और आठ छक्के शामिल थे। यानी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने महज 36 गेंदों पर बाउंड्री के जरिए 146 रन बनाए हैं।
ऐसा रहा है ट्रैविस हेड का लिस्ट ए करियर
ट्रैविस हेड (Travis Head) के लिस्ट ए करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 142 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44 की औसत और 104 की स्ट्राइक रेट से कुल 5456 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 28 अर्धशतक देखने को मिले हैं। उनके बल्ले से 628 चौके और 135 छक्के निकले हैं। ट्रैविस की विध्वंसक पारियां, जो आंकड़े दे रही हैं, लिस्ट ए में काफी आक्रामक हैं।