ऑस्ट्रेलिया में ही गौतम गंभीर का ये लाडला संन्यास लेने को हुआ मजबूर, भारत लौटने के लायक नहीं बची इमेज

ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत के एक खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है। खास बात यह है कि वह कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बेहद करीबी खिलाड़ी हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Gautam Gambhir,  KL Rahul , Border Gavaskar Trophy

Gautam Gambhir: टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। यह दौरा कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करने वाला है। अगर यहां भी उनका खराब प्रदर्शन करता है, तो पूरी संभावना है कि उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसमें कई बड़े नाम वाले खिलाड़ी भी शामिल है।

ऐसे ही एक खिलाड़ी की चर्चा जोरो पर है, जिसका हालिया प्रदर्शन अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। अगर उसे मौका मिलता भी है, तो काफी हद तक संभव है कि उसे हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। नहीं तो ऑस्ट्रेलिया के बाद उसे भारत के लिए मौका मिलना मुश्किल है। खास बात यह है कि वह कोच गौतम गंभीर के बेहद करीबी हैं। अब आइए जानें कौन है यह खिलाड़ी?

Gautam Gambhir का पसंदीदा खिलाड़ी जल्द ही संन्यास लेगा

 Gautam Gambhir,  KL Rahul , Border Gavaskar Trophy

आपको बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) को हाल ही में इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था। संभावना है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल से पारी की शुरुआत करवा सकते हैं। इसलिए उन्होंने दूसरे अनऑफिशियल वनडे टेस्ट के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजा था। लेकिन राहुल एक बार फिर उसी खराब फॉर्म में दिखे। वह दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। पहली पारी में उन्होंने 4 रन और दूसरी पारी में 10 रन बनाए। इतना ही नहीं, पिछली कई पारियों से उनके बल्ला संघर्ष कर रहा  हैं।

संन्यास लेने को मजबूर गंभीर का लाडला

 Gautam Gambhir,  KL Rahul , Border Gavaskar Trophy

अगर राहुल के पिछली 10 पारियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने सिर्फ 2 बार पचास का आंकड़ा पार किया है, जबकि बाकी मैचों में वह फ्लॉप रहे। 10 टेस्ट पारियों पर नजर डालें तो उनके नाम 339 रन हैं। इस प्रदर्शन के कारण राहुल को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है। अब पूरी संभावना है कि अगर राहुल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मौका मिलता है और वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में यह उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज होगी।

केएल राहुल का टीम इंडिया से बाहर होना तय!

बता दें कि राहुल को पहले ही टी20 से बाहर किया जा चुका है। लंबे समय से उनका इस फॉर्मेट में चयन नहीं हुआ है। उन्हें टेस्ट टीम से भी बाहर किया जाएगा। राहुल का टीम इंडिया से बाहर होना महज संभावना नहीं है। इसमें पूरी सच्चाई है। दरअसल अगर भारत बी.जी.टी. में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है और डब्ल्यू.टी.सी. फाइनल में नहीं पहुंचता है तो यह लगभग तय है कि अगले डब्ल्यू.टी.सी. चक्र में भारत की टीम में नए चेहरे नजर आएंगे। मालूम हो कि बी.जी.टी. में खराब प्रदर्शन के बाद राहुल द्रविड़, वी.वी.एस. लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग समेत कई बड़े नामी खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा चुके है।

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने कोच की गद्दी को समझ लिया है अपना सिंहासन, खूब कर रहे दादागिरी, BCCI की खिलाफत कर इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Gautam Gambhir kl rahul ind vs aus Border-Gavaskar trophy