टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का बिगड़ा माहौल, गौतम गंभीर से खुश नहीं हैं खिलाड़ी, BCCI जल्द लेगा एक्शन

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के फ्लॉप प्रदर्शन के कारण हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सवालों के घेरे में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir (8)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के फ्लॉप प्रदर्शन के कारण हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सवालों के घेरे में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इसकी वजह से सपोर्टिंग पर कई सवाल किए जा रहे हैं। इस बीच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी उनसे (Gautam Gambhir) बिल्कुल भी खुश नहीं है, जिससे ड्रेसिंग रूम का माहौल भी खराब हो गया है। 

गौतम गंभीर से खुश नहीं हैं भारतीय खिलाड़ी 

Team India

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-2 से पिछड़ जाने के बाद टीम इंडिया सिडनी टेस्ट के लिए जमकर पसीना बहा रही है। 3 जनवरी से दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं। इस कड़ी में रिपोर्ट्स आई है कि भारतीय खिलाड़ी अपने नए कोच से कुछ खास खुश नहीं हैं। इसकी वजह से ड्रेसिंग रूम का माहौल भी खराब हो गया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ड्रेसिंग रूम में बान्डिंग उतनी अच्छा नहीं है जितनी राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री के समय हुआ करती थी। 

ड्रेसिंग रूम का बिगड़ा माहौल 

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से टीम इंडिया में गुटबाजी की खबर आई है। इसमें दावा किया गया है कि ड्रेसिंग रूम में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। साथ ही यह जानकारी भी मिली कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के अधिकांश खिलाड़ियों से सहमत नहीं हैं। अंतिम एकादश में बार-बार बदलाव करने से कुछ खिलाड़ी अपनी जगह को लेकर असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत की अंतिम एकादश में अन तक कई बदलाव देखने को मिले हैं। 

गौतम गंभीर के सिर लटकी तलवार 

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के फ्लॉप प्रदर्शन ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मुख्य कोच की कुर्सी खतरे में डाल दी है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि अगर टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं होता है तो तो गौतम गंभीर की जगह भी सुरक्षित नहीं होगी. अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच और फिर चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। इस दौरान बीसीसीआई टीम के प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखेगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की लुटिया डुबोने को तैयार ये 3 खिलाड़ी, एक को नीता अंबानी समझती है अपना बेटा

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित-विराट-बुमराह को आराम

indian cricket team border gavaskar trohpy ind vs aus Gautam Gambhir