एशिया महादीप के सक्रिय खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेइंग 11, भारत का है दबदबा

author-image
Amit Choudhary
New Update
एशिया महादीप के सक्रिय खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेइंग 11, भारत का है दबदबा

Asia दुनिया की सबसे बड़ी महादीप हैं क्ष्रेत्र और जनसंख्या दोनों के हिसाब से। एशिया महादीप में अगर क्रिकेट की बात करें तो इसके 5 पूर्ण सदस्य टीम हैं। भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान। इन टीमों ने क्रिकेट जगत को कई महान खिलाड़ी दिये हैं।

अभी भी दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एशिया के इन देशों से आते हैं। आप सभी को पता है टी20 वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीनें में होने वाले हैं। इसी कारण आज हम एशिया महादीप की सयुक्त सर्वश्रेष्ठ T20I एकादश देखेंगे।

Asia के सक्रिय खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ T20I एकादश :

1. रोहित शर्मा

publive-image

भारतीय सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा Asia की सक्रिय खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ T20I एकादश के सलामी बल्लेबाज होंगे। रोहित शर्मा आज के समय वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज़ों में से एक हैं। रोहित शर्मा पिछले कई वर्षों से भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम सदस्य रहे हैं।

रोहित शर्मा ने अभी तक अपने T20I करियर में भारतीय टीम के लिए कुल 111 मैच खेलें है जिसमें 103 पारियों में उन्होंने करीब 32 की औसत से 2864 रन बनाये हैं। उन्होंने अपने T20I करियर में 4 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित शर्मा T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

2. बाबर आज़म

publive-image

सक्रिय खिलाड़ियों में Asia के सर्वश्रेष्ठ T20I एकादश के दूसरे सलामी बल्लेबाज बाबर आज़म होने चाहिए। बाबर आज़म आज के समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक हैं। बाबर आज़म 2020 में पाकिस्तान के कप्तान भी नियुक्त किये गए हैं।

बाबर आज़म ने T20I में पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 61 मैच खेलें है जिसके 56 पारियों में उन्होंने 46.89 की औसत से 2204 रन बनाये हैं। बाबर आज़म ने अपने T20I करियर में 1 शतक और 20 अर्धशतक जड़े हैं। बाबर आज़म के नाम सबसे कम पारियों में T20I में 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड हैं।

3. विराट कोहली (कप्तान)

publive-image

एशिया के सर्वश्रेष्ठ सक्रिय T20I एकादश के कप्तान एवं नंबर 3 बल्लेबाज विराट कोहली होने चाहिए। विराट कोहली आज के समय वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में से एक हैं। उन्होंने अपने कप्तानी में इंग्लैंड न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में T20 सीरीज जीती हैं। विराट कोहली विश्व क्रिकेट में एकमात्र खिलाड़ी है जिनका तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी औसत 50+ का हैं।

विराट कोहली ने अभी तक T20I में 89 मैच खेलें है जिसके 82 पारियों में उन्होंने 52.65 की औसत से 3159 रन बनाये हैं। उनका T20I स्ट्राइक रेट 139 का हैं। उन्होंने अपने T20I करियर में 28 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साथ ही बतौर कप्तान भी उनका रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन हैं।

4. शाकिब अल हसन

publive-image

Asia के इस T20I एकादश के लिए हमने 4 नंबर के खिलाड़ी के लिए शाकिब अल हसन को चुना हैं। शाकिब अल हसन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक हैं। वह किसी भी समय अपने बल्ले और गेंद से मैच को अपनी टीम की ओर घुमाने का दम रखते हैं।

शाकिब अल हसन ने अभी तक बांग्लादेश के लिए कुल 80 T20I मैच खेलें है जिसमें 78 पारियों में 23.77 की औसत से 1640 रन बनाये हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में T20I में 9 अर्धशतक लगाये हैं। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 80 मैचों में 20.84 की गेंदबाजी औसत से 96 विकेट झटके हैं। उनका इकानॉमी रेट T20I में केवल 6.83 का है जो काफी अच्छा हैं। उन्होंने T20I में एक बार 5 विकेट एक पारी में लिया हैं।

5. मुशफिकुर रहीम

publive-image

Asia के सक्रिय T20I खिलाड़ियों के एकादश में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को चुना हैं। मुशफिकुर रहीम काफी लंबे समय से बांग्लादेश टीम के साथ जुड़े हुए हैरान और उन्होंने कई बार अपने टीम के लिए इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया हैं।

मुशफिकुर रहीम ने अभी तक बांग्लादेश के लिए 86 T20I मैच खेला है जिसमें उन्होंने 1282 रन बनाया हैं। उन्होंने T20I क्रिकेट में 5 अर्धशतक जड़े हैं। मुशफिकुर रहीम इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी में से एक हैं। मुशफिकुर रहीम की अभी नज़र इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी हैं।

6. मोहम्मद रिजवान : विकेटकीपर

publive-image

Asia के सक्रिय खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ T20I एकादश में हमने विकेटकीपर के रूप में पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को चुना हैं। रिजवान आज के समय T20I के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में से एक हैं। मोहम्मद रिजवान ने हाल ही में एक Calender Year में T20I में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं।

मोहम्मद रिजवान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 43 T20I मैच खेला है जिसके 32 पारियों में 48.41 की औसत से 1065 रन बनाया हैं। उन्होंने अपने T20I करियर में 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाये हैं। T20I में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर एक पारी में 104 रनों का हैं।

मोहम्मद रिजवान ने विकेटकीपर के तौर पर 25 मैचों में कुल 19 कैच और 5 स्टंपिंग किया हैं।

7. हार्दिक पांड्या

publive-image

Asia के सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ T20I एकादश में तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना हैं। हार्दिक पांड्या यूं तो पिछले कुछ समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे है पर वह जल्द ही गेंदबाजी में वापसी कर सकते है। हार्दिक पांड्या आज के समय सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक हैं।

हार्दिक पांड्या ने अभी तक भारतीय टीम के लिए कुल 49 T20I मैच खेलें है जिसके 33 पारियों में 145.35 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाये हैं। हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 26.45 की गेंदबाजी औसत से 42 विकेट झटके हैं। उनका इकॉनोमी रेट 8.18 का हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकडा 4/38 का हैं।

8. वनिन्दु हसरंगा

publive-image

Asia के सक्रिय खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ T20I एकादश में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में श्रीलंका के वनिन्दु हसरंगा को चुना हैं। वनिन्दु हसरंगा एक शानदार स्पिनर है उसके साथ साथ जरूरत पड़ने पर वह टीम के लिए अपने बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। वनिन्दु हसरंगा ने हाल ही में समाप्त हुए भारत के खिलाफ़ T20I सीरीज में पूरी दुनिया को अपना प्रतिभा दिखाया था।

वनिन्दु हसरंगा ने अभी तक श्रीलंका के लिए T20I में कुल 21 मैच खेलें है जिसमें उन्होंने 19 पारियों में 192 रन बनाया हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 14.45 की औसत और 6.56 की इकॉनोमी रेट से कुल 33 विकेट झटके हैं। वनिन्दु हसरंगा ने हाल ही में भारत के साथ समाप्त हुए T20I सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था।

9. राशिद खान

publive-image

Asia के सक्रिय खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ T20 एकादश में मुख्य स्पिनर के रूप में अफ़्ग़ानिस्तान के राशिद खान को चुना हैं। विश्व में अभी तक काफी कम बल्लेबाज हैं जिनके पास राशिद खान के फिरकी गेंदबाजी का तोड़ हैं। राशिद खान आज के समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं।

राशिद खान ने अभी तक अफ़्ग़ानिस्तान के लिए कुल 51 T20I मैच खेला है जिसमें 12.63 की गेंदबाजी औसत से 95 विकेट झटका हैं। T20I में उनका इकॉनोमी रेट 6.22 का हैं। T20I क्रिकेट में राशिद खान ने 2 बार एक पारी में 5 विकेट झटके हैं। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकडा 5/3 का हैं।

10. जसप्रीत बुमराह

publive-image

Asia के सर्वश्रेष्ठ सक्रिय खिलाड़ियों के T20 एकादश में पहले तेज़ गेंदबाज के रूप में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना हैं। जसप्रीत बुमराह आज के समय सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उनका यॉर्कर का जबाव विश्व में बहुत ही कम बल्लेबाजों के पास हैं। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह जरूरत पड़ने पर मिडिल ओवरों में भी साझेदारी तोड़ने के लिए इस्तमाल किये जा सकता हैं।

जसप्रीत बुमराह ने अभी तक भारतीय टीम के लिए T20I में 49 मैच खेलें है जिसमें उन्होंने 20.25 की औसत से 59 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह का T20I में इकॉनोमी रेट 6.60 का हैं जो काफी अच्छा हैं। T20I में जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकडा 3/11 का हैं।

11. शाहीन अफरीदी

publive-image

Asia के सक्रिय खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ T20I एकादश में दूसरे तेज़ गेंदबाज के विकल्प के रूप में हमने शाहीन अफरीदी को चुना हैं। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी हाल ही के कुछ दिनों में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक बड़े गेंदबाज के रूप में बनकर उभरे हैं। शाहीन अफरीदी की लाइन और लेंथ काफी सटीक मानी जाती हैं।

शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 30 T20I मैच खेलें है जिसमें 27.41 की गेंदबाजी औसत से 32 विकेट झटके हैं। शाहीन अफरीदी का T20I में इकॉनोमी रेट 8.17 का हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी T20I में आंकडा 3/20 का हैं।

रोहित शर्मा विराट कोहली जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या राशिद खान बाबर आजम शाकिब अल हसन मुश्फिकुर रहीम मोहम्मद रिजवान वनिंदु हसरंगा