अर्शदीप सिंह के लिए काव्या मारन से भिड़ गई प्रीति जिंटा, इतने करोड़ देकर दोबारा PBKS में जोड़ा अपने साथ

Published - 24 Nov 2024, 10:29 AM

arshdeep singh

साउदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है। 24 नवंबर को नीलामी के पहले दिन का आयोजन हुआ, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खरीदने के लिए टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। 5 फ्रेंचाईजियों ने उन्हें अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश की। लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।

अर्शदीप सिंह को मिला खरीददार

Arshdeep Singh IPL Career: अर्शदीप सिंह का आईपीएल करियर

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियों के बीच होड देखने को मिली। 5 ने उन्हें अपने खेमे का हिस्सा बनाने में दिलचस्पी दिखाई। जब ऑक्शन हॉल में अर्शदीप सिंह का नाम लिया गया तो चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहले उन्हें खरीदने में रुचि दिलाई। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए लड़ाई करते दिखी। सीएसके के बीडींग वॉर से बाहर चले जाने के बाद गुजरात टाइटंस ने बोली लगाना शुरू किया और फिर दिल्ली कैपिटल्स की उसके साथ जंग चली।

पंजाब किंग्स में हुई वापसी

रॉयल चैलेंजस बैंगलुर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद की भी उन्हें खरीदने की रेस में एंट्री हुई। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.75 करोड़ रुपए देकर बीडींग बंद करना चाहिए, लेकिन तभी पंजाब किंग्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर अर्शदीप सिंह को टीम में वापसी जोड़ लिया। युवा तेज गेंदबाज का आईपीएल प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। भारतीय टी20 लीग में उन्होंने बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए अपनी काबिलियत साबित की है।

2019 में किया था डेब्यू

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2019 में की थी। वह अब तक आईपीएल के 65 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके हाथ 76 सफलताएं लगी। पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपए की बेस प्राईस देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। इसके बाद फिर आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में पंजाब ने चार करोड़ रुपए लूटाकर अर्शदीप सिंह दोबारा टीम में शामिल किया।

फ्रेंचाइजी: पंजाब किंग्स

बेस प्राइस: 2 करोड़

ऑक्शन प्राइस: 18 करोड़

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड से पहले अचानक भारत आ गए ये 2 खिलाड़ी, अजीत अगरकर ने 18 सदस्यीय टीम में किया बड़ा उलटफेर

यह भी पढ़ें: Harshit rana के 3 विकेट लेते ही इन 3 गेंदबाजों का करियर हुआ खत्म, एक को तो बोला जाता है भारत का मैकग्रा

Tagged:

Arshdeep Singh IPL 2025 PUNJAB KINGS IPL 2025 Mega auction
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर