किस्मत हो तो ऐसी, लगातार 12 पारी में फ्लॉप होने के बाद इस भारतीय बल्लेबाज का चमका लक, IPL 2025 नीलामी से पहले ठोके 522 रन

Published - 23 Nov 2024, 10:09 AM

IYER

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन की शुरुआत होने में कुछ ही घंटो का समय बाकी रह गया है। सभी फ्रेंचाइजी नीलामी प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फैंस भी 24 नवंबर को शुरु होने वाली इस ऑक्शन के लिए उत्साहित हैं। इसी बीच मेगा ऑक्शन से पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेलकर खलबली मचा दी है। ये खिलाड़ी पहले ही ऑक्शन का सबसे बड़ा चेहरा माना जा रहा था, लेकिन अब इस खिलाड़ी को अभी से आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सबसे महंगा खिलाड़ी माना जाने लगा है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी..

यह भी पढ़ेंः संजू सैमसन बने कप्तान, तो तिलक वर्मा उपकप्तान, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान

मेगा ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी ने दिया ऑडीशन

IYER

24 नवंबर को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन होना है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) को अभी तक इस ऑक्शन का सबसे बड़ा चेहरा माना जा रहा था। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Sayed Mushtaq Ali trophy) में तूफानी पारी खेलकर खुद को ऑक्शन से पहले सुर्खियों में ला दिया है। अय्यर के लिए ये पारी एक तरह से ऑडीशन की तरह है, क्योंकि उनके ऊपर कई टीमें नजरें गढ़ाए बैठी हैं।

श्रेयस अय्यर ने शतक जड़कर मचाई सनसनी

श्रेयस अय्यर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं। मुंबई के लिए खेलते हुए अय्यर ने गोवा खिलाफ शतकीय पारी खेली। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 130 रन ठोके। इस पारी 10 छक्के और 11 चौक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 228.07 का रहा। श्रेयस अय्यर ने अपनी फॉर्म का परिचय ठीक आईपीएल 2025 (IPL2025) के मेगा ऑक्शन से एक दिन पहले दिया है।

बल्लेबाजी में दम दिखा रहे हैं श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले श्रेयस को लेकर चर्चा इसलिए भी है क्योंकि पिछली कुछ पारियों से उन्होंने फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं। सैय्यर मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले रणजी में भी अय्यर ने दमदार पारियां खेली थी। इस पारी से पहले अय्यर ने पिछले तीन मुकाबलों में 142, 233 और 42 रन बनाए थे। यानी की अय्यर पिछली 4 पारियों में 522 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः जायसवाल-मयंक यादव का डेब्यू, शमी-सूर्या की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स

Tagged:

shreyas iyer IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.