IND vs AUS: टीम इंडिया इस समय पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया ने दूसरे दिन मेजबान पर बढ़त बना ली है। पहले दिन खराब बल्लेबाजी दिखाने के बाद भारत की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 218 रनों की बढ़त बना ली है।
एक तरफ जहां बुमराह की अगुवाई वाली टीम मैच में आगे की सीट पर है, वहीं दूसरी तरफ भारत की टीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में बदलाव किए जा सकते हैं। दो खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन हैं ये दो खिलाड़ी
ये दो खिलाड़ी IND vs AUS एडिलेड टेस्ट से बाहर हो सकते
आपको बता दें कि टीम इंडिया (IND vs AUS) को दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया से दो खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने की संभावना है। दरअसल, चोट के कारण शुभमन गिल पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अगर गिल दूसरे मैच में फिट होते हैं तो उनका प्लेइंग 11 में खेलना तय है। ऐसे में पडिक्कल को वापस घर भेजा जा सकता है।
यश दयाल को बाहर किया जा सकता है
सिर्फ पडिक्कल ही नहीं, यश दयाल को भी घर वापस भेजा जा सकता है। इसकी वजह हर्षित राणा हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट लिए थे। इनमें खतरनाक ट्रैविस हेड का नाम भी शामिल है। हर्षित ने ट्रैविस को बोल्ड किया। उनके इस प्रदर्शन के बाद यह लगभग तय है कि उन्हें भारत (IND vs AUS) के लिए और मौके मिलेंगे, जिसके चलते यश दयाल का चुना जाना मुश्किल है। अगर किसी खिलाड़ी को आराम दिया जाता है, तो तेज गेंदबाजी में आकाशदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा पहले से ही टीम में मौजूद हैं।
पडिक्कल का प्रदर्शन खास नहीं रहा
इन तर्कों के आधार पर यश दयाल और देवदत्त पडिक्कल को घर वापस भेजा जा सकता है। गौरतलब है कि पडिक्कल को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच में खेलने का मौका मिला था। लेकिन उन्होंने यह मौका गंवा दिया। वे शून्य पर आउट हो गए। अगर वे दूसरी पारी में कुछ अच्छा नहीं कर पाते हैं, तो उनकी जगह उन्हें मौका देना मुश्किल होगा।
ये भी पढ़िए : पर्थ के बीच गौतम गंभीर ने किया एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान, पहले मैच के इन 3 विलेन को किया बाहर