IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पर्थ में चल रहा है। इस मैच में पहली पारी में भारत की टीम की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। लेकिन खराब बल्लेबाजी के बावजूद टीम इंडिया ने अपनी गेंदबाजी से 46 रन की बढ़त हासिल की। इस मैच के बीच अब 6 दिसंबर को एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक भारत की अंतिम एकादश से तीन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी
IND vs AUS एडिलेड टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल
आपको बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वे शून्य पर आउट हो गए थे। बेशक जायसवाल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन जब से उन्हें बाहर किया गया है, तब से उनका प्रदर्शन विदेश में अच्छा नहीं रहा है। खास तौर पर सेना देशों में। ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, जहां जायसवाल ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि दूसरे मैच में उनकी जगह केएल राहुल को उतारा जा सकता है।
ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल का पर्थ में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। लेकिन उन्हें पोजिशन की वजह से नहीं बल्कि कॉम्बिनेशन की वजह से बाहर किया जा सकता है। मालूम हो कि शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलते हैं। लेकिन चोट की वजह से वे पर्थ (IND vs AUS) में उपलब्ध नहीं थे। लेकिन दूसरे मैच में उनके खेलने के चांस हैं।
ऐसे में वे तीसरे नंबर पर खेलेंगे। उनके जोड़ीदार देवदत्त पडिक्कल जो पहले मैच में उपलब्ध थे, उन्हें बाहर किया जा सकता है। लेकिन टीम उन्हें बाहर नहीं करेगी। क्योंकि वे अपना दूसरा ही मैच खेल रहे हैं। ऐसे में उनका आत्मविश्वास कम नहीं हो, इसलिए उन्हे ड्रॉप करना मुश्किल है।
वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर को पर्थ टेस्ट में मौका दिया गया है। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के बीच दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह रवींद्र जडेजा को मौका दिया जाएगा। क्योंकि जडेजा की बल्लेबाजी काफी अच्छी है। पर्थ की पहली पारी में उनकी बल्लेबाजी खराब दिखी थी। इस कारण उन्हें दूसरी पारी में उतारा जा सकता है।
ये भी पढ़िए : पर्थ में खेलने वाले इन 4 खिलाड़ियों को एडिलेड टेस्ट से धक्के देकर गंभीर करेंगे बाहर, नहीं देंगे दूसरा चांस