नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन के बाद सभी फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तैयारी में जुट गई हैं। मार्च 2025 से नए से सीजन का आगमन होगा, जिसमें कई युवा खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले नीलामी में 26 वर्षीय खिलाड़ी की अनदेखी करके फ्रेंचाइजियों ने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। घरेलू क्रिकेट में बैक टू बैक तूफ़ानी पारी खेल इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।
IPL 2025 में अनसोल्ड रहने वाले इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही
भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट सेशन का आगाज हो चुका है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के बाद विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। अब तक कई बल्लेबाज टूर्नामेंट में शतक जड़ चुके हैं। इस बीच 26 वर्षीय बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 26 दिसंबर को खेले गए पंजाब के तीसरे मैच में उन्होंने कर्नाटक के गेंदबाजों की धुनाई कर अर्धशतकीय पारी खेली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड ‘बी’ में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
गेंदबाजों की कुटाई कर जड़ा अर्धशतक
टॉस जीतकर कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने गेंदबाजी का चयन किया, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। लेकिन 5.5 ओवर में अभिलाष शेट्टी ने अभिषेक शर्मा का विकेट झटक अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी 26 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। हालांकि, IPL 2025 में अनसोल्ड होने वाले और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए अनमोलप्रीत सिंह ने मोर्चा संभाला और नेहाल वढेरा के साथ 74 रनों की अहम साझेदारी की। उन्होंने 60 गेंदों में पांच चौकों में 51 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए।
मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार
अनमोलप्रीत सिंह ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा था। लेकिन इस कीमत पर भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। 26 वर्षीय खिलाड़ी का आईपीएल के मंच पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने नौ मैच की नौ पारियों में 139 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। ऐसे प्रदर्शन के चलते सनराइजर्स हैदराबाद के मालकिन काव्या मारन ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया।