Ashish Nehra : IPL 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने मेगा ऑक्शन में बहुत ही शानदार खिलाड़ियों को खरीदा। आशीष नेहरा की कोचिंग वाली टीम ने जोस बटलर, मोहम्मद सिराज और रबाडा जैसे उम्दा प्लेयर को अपने साथ जोड़ा। टीम ने इन खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश जरूर की। लेकिन नेहरा ने एक ऐसे उम्दा खिलाड़ी को महज 30 लाख की कीमत पर खरीदा, जिसका हालिया प्रदर्शन शानदार है। इस खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछली पांच पारियों में वो 312 रन बना चुके हैं। लगभग हर मैच में फिफ्टी ठोक रहे हैं।
Ashish Nehra ने 30 लाख में खरीदा RCB का कोहिनूर
आपको बता दें कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी कौड़ियों के भाव बिके। इनमें अनुज रावत (Anuj Rawat) का नाम भी शामिल है। आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की कोचिंग वाली टीम ने उन्हें 30 लाख की कीमत पर खरीदा है। लेकिन यह तय है कि यह खिलाड़ी अपने बेस प्राइस से ज्यादा कीमत पर बिक सकता था। इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। मालूम हो इन दिनों वो विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। इससे पहले सैयद मुश्ताक टी20 टूर्नामेंट भी खेला गया था, जिसमें उन्होंने जमकर रन बनाए थे।
अनुज रावत ने शानदार प्रदर्शन किया
अगर अनुज रावत के पिछले पांच पारियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो सैयद मुश्ताक और विजय हजारे दोनों मिलाकर 5 पारी में 3 बार 50 से ज्यादा रन बनाए है। वहीं एक बार 49 रन पर आउट हुए। ओवरऑल उन्होंने पिछले 5 मैचों 312 रन बनाए हैं। यानी ये कहना गलत नहीं होगा कि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने इस बार आईपीएल 2025 ऑक्शन में 30 लाख रूपये में उनका सस्ता सौदा कर बड़ा दांव खेला है।
अनुज को आरसीबी ने किया शामिल
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने बेहद कम कीमत में एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ लिया है। गौरतलब है कि गुजरात से पहले अनुज को आरसीबी ने शामिल किया था। उन्हें इस टीम ने 2022 में 3.4 करोड़ में खरीदा था। वे तीन साल तक इस टीम में रहे। लेकिन आरसीबी ने उन्हें 2025 आईपीएल के लिए रिटेन नहीं किया है। अगर अनुज के पिछले सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आरसीबी के लिए 5 मैच खेले और 124 की स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए था।