मयंक यादव-ऋतुराज की वापसी, पांड्या जैसे ऑलराउंडर का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए भारत बांग्लादेश के दौरे पर जाएगा। ऐसे में 15 सदस्यीय टीम क्या होगी, इसका खुलासा भी लगभग हो गया है।....।

author-image
Nishant Kumar
New Update
    Team India , India vs  Bangladesh , Ind  vs  Ban

Team India , India vs Bangladesh , Ind vs Ban

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को अगली बार अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। इस दौरान भारत इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाला है।FTP के मुताबिक भारत को बांग्लादेश के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज अगस्त में खेली जानी है, जिसके लिए इंडिया बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है। बीसीसीआई किसे मौका दे सकती है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ Team India की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टी20 सीरीज अगस्त 2025 में खेली जाएगी। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहेगी। इसके पीछे का एक बड़ा कारण ये है कि अभी उन्हें इस फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है और बोर्ड भी चाहेगा कि बार-बार कप्तान बदला जाए, इससे पूरी टीम पर और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी असर पड़ता है। इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या भी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उपकप्तानी के तौर पर शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 

मयंक यादव की कराई जा सकती है वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो मयंक यादव का चयन हो सकता है। चोट के कारण लंबे समय से वो टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं, ऐसे में उनकी वापसी कराई जा सकती है। ऐसे में अगर वो पूरी तरह से फिट होते हैं तो उन्हें सेलेक्टर्स इस सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल कर सकते हैं। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका मिल सकता है। इस खिलाड़ी को जिम्बाब्वे के खिलाफ चुनी गई टीम में मौका मिला था। लेकिन इसके बाद उन्हें भारत के लिए मौका नहीं मिला। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनका चयन हो सकता है।

सूर्यांश शेज की खुल सकती है किस्मत

हार्दिक पांड्या जैसे खूंखार ऑलराउंडर सूर्यांश शेज बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में बतौर ऑलराउंडर डेब्यू कर सकते हैं। आपको बता दें कि मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सूर्यांश शेज ने हाल ही में गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को परेशान किया और बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धुनाई की। जहां सूर्या का बल्ला नहीं चला, वहां इस बल्लेबाज ने खूब रन बनाए और फाइनल में पहुंचकर टीम को खिताब भी जिताया। 

बांग्लादेश के खिलाफ   टी20 मैचों के लिए संभावित Team India

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान) ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, सूर्यांश शेडगे, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6..' पाकिस्तान के पुराने कप्तान का जलवा, ताबड़तोड़ ठोके 266 रन, 34 बार गेंद को बाउंड्री से भेजा बाहर

team india IND vs BAN Suryakumar Yadav