ईशान-ऋतुराज ओपनर, संजू-जितेश विकेटकीपर, बांग्लादेश 3 टी20 खेलने जायेगी ये 16 सदस्यीय टीम इंडिया!

चैंपियंस ट्र्रॉफी के बाद टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के साथ तीन टी20आई की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर यह 16 भारतीय खिलाड़ियों की टीम रवाना होगी। साथ ही एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs BAN T20 Series 2025

IND vs BAN T20I Series: टीम इंडिया (Team India) से इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दो-दो हाथ कर रही है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट भारत ने 295 रन के बड़े अंतर से जीता था। वहीं, दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। जबकि तीसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था।

वहीं, इस सीरीज के बाद भारत को जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के विरुद्ध द्विपक्षीय श्रंखला खेलनी है, फिर इसके बाद पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलेगी जाएगी, जिसका फाइनल 9 मार्च को होगा।

 इसके बाद भारत (Team India) को अगस्त 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय मुकाबले की श्रंखला खेलनी है। टी20आई की 16 सदस्यीय टीम कुछ इस तरह से हो सकती है।

अगस्त में बांग्लादेश से भिड़ंगा भारतIND vs BAN

अगस्त 2025 में भारतीय टीम (Team India) को तीन टी20 मुकाबलों की द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। इस टीम की कमान यकीनन टी20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव संभालते दिखाई देंगे। जबकि उनके साथ कई स्टार खिलाड़ी इस द्विपक्षीय सीरीज में धमाल मचाते दिखाई दे सकते हैं।

खबरें हैं कि इस श्रंखला में ईशान किशन की दोबारा टीम में वापसी हो सकती है। जबकि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को वर्कलोड के चलते इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है वह उनके स्थान पर टीम इंडिया की पारी की शुरुआत ईशान किशन और ऋतुराज संभालते दिखाई दे सकते हैं। जबकि संजू सैमसन एक बार फिर विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जितेश को भी मिल सकता है मौका

बीसीसीआई सेलेक्टर्स बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में जितेश शर्मा को भी शामिल कर सकती है। यह विकेटकीपर बल्लेबाज काफी समय से भारतीय टी20 टीम (Team India) का सदस्य रहा है। ऐसे में सेलेक्टर्स इन्हें भी 16 सदस्यीय खिलाड़ियों के साथ बांग्लादेश के लिए रवाना कर सकते हैं।

बता दें कि जितेश शर्मा का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में कमाल का रहा है अगर वह आईपीएल में भी दमदार प्रदर्शन करते हैं तो उनकी टिकट बांग्लादेश दौरे के लिए तय मानी जा रही है। जितेश के साथ रिंकू सिंह को भी इस सीरीज के लिए रवाना किया जा सकता है।

ये भी पढे़ं- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ जसप्रीत बुमराह की टक्कर का खिलाड़ी, अब रोहित-गंभीर की बढ़ गई टेंशन

सूर्यांश शेगड़े को मिल सकता है डेब्यू का मौका

मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 21 वर्षीय सूर्यांश शेगड़े को भी बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। इस खिलाड़ी की टिकट पूरी तरह से उनके आईपीएल प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। शेगड़े को 30 लाख की बेस प्राइज में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इस बल्लेबाज का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था।

उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले 9 मुकाबलों में 43.66 की औसत और 251.92 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए थे। वहीं, दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करने ने 8 विकेट भी लिए थे। अगर वह ऐसा ही दमदार प्रदर्शन आईपीएल में भी करते हैं तो वह बांग्लादेश जाने वाली टीम (Team India) का हिस्सा बन सकते हैं। साथ ही वह इस दौरे पर अपना डेब्यू भी कर सकते हैं।

भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, सूर्यांश शेगड़े, यश दयाल

ये भी पढे़ं- अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे ये 16 खिलाड़ी! 2 का डेब्यू तो 2 की 3 साल बाद होगी टीम इंडिया में वापसी

team india IND vs BAN champion trophy 2025