![Kuldeep Yadav](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/25/kuldeep-yadav.jpg)
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान इस बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी करने वाला है। 28 साल बाद वह किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इसकी शुरुआत 19 फरवरी 2025 को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से होगी। जबकि भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले पाकिस्तान के बाहर दुबई में खेलेगी।
मगर उससे पहले ही कप्तान रोहित और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की एक खिलाड़ी ने टेंशन बढ़ा दी है। एक खिलाड़ी इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है, जिसका खामियाजा पूरी टीम को उठाना पड़ सकता है। यह खिलाड़ी गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को भी टक्कर देता है और इसी के बाहर होने के बाद टीम की गेंदबाजी लाइनअप भी थोड़ी कमजोर हो सकती है।
ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर![Kuldeep Yadav ODI](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/25/kuldeep-yadav-odi.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को शुरू होने में दो महीने का समय बचा हुआ है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें आईसीसी की चमचमाती ट्रॉफी के लिए भिड़ंती दिखाई देंगी। लेकिन अब टीम इंडिया की एक खिलाड़ी ने टेंशन बढ़ा दी है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव हैं।
जबकि रोहित शर्मा और गंभीर की चिंता बढ़ने का कारण इस खिलाड़ी की फिटनेस है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेल रहे रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस एक पत्रकार ने सवाल पूछा था कि रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर कुलदीप यादव को क्यों नहीं चुना गया? इसपर रोहित शर्मा ने जवाब दिया था कि वह फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं चुना गया।
ये भी पढ़ें- केएल राहुल के साथ फिर हुई नाइंसाफी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच इस फ्लॉप खिलाड़ी ने छीन ली जगह
कमर की चोट से उबर रहे हैं कुलदीप
टीम इंडिया के प्रमुख कलाई के जादुई स्पिनर कुलदीप यादव इस समय कमर की चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी कमर की सर्जरी जर्मनी में करवाई थी। साथ ही उन्होंने अभी तक गेंदबाजी करना भी शुरू नहीं किया है। कुलदीप इस समय एनसीए में रिहैब पर हैं और एक मेडिकल टीम उनपर निगरानी रखे हुए हैं। हालांकि, वह कब तक क्रिकेट में वापसी करेंगे इसपर बीसीसीआई की तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रियाएं नहीं दी हैं। साथ ही उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फिट होने के चांस भी न के बराबर दिखाई दे रहे हैं।
कुलदीप की खलेगी कमी
अगर कुलदीप यादव चैंपियंस से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। इस बाएं हाथ के गेंदबाज से वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके बाद इसी साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने 10 विकेट झटक खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
वह काफी लंबे समय से एकदिवसीय टीम का अहम हिस्सा हैं। अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होते हैं तो यकीनन इससे कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की टेंशन बढ़नी लाजमी है।
ये भी पढ़ें- चोरी-चुपके अमेरिका से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पहुंच गया टीम इंडिया का ये होनहार खिलाड़ी, कानोंकान लगी किसी को खबर