KL Rahul: गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में केएल राहुल अब तक दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। वह भारतीय दल में एकमात्र इनफॉर्म बल्लेबाज दिखाई दे रहे हैं। केएल को श्रंखला में कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
खास बात यह है कि उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी। मगर अब उनके साथ एक नाइंसाफी होने वाली है। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर के बीच में ही उनकी जगह इस फ्लॉप खिलाड़ी को खिलाया जा सकता है। 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू होगा, लेकिन उससे पहले केएल राहुल की जगह पर तलवार लटने लगी है।
जा सकती है केएल राहुल की जगह
केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम में डेब्यू बतौर सलामी बल्लेबाज किया था, लेकिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की टीम में एंट्री के बाद उन्हें मध्यक्रम में शिफ्ट कर दिया गया। वह काफी लंबे समय से टीम इंडिया में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज खेल रहे थे। लेकिन पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के बाद एक बार फिर केएल राहुल को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। राहुल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था और टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 201 रन की रिकॉर्डतोड़ शुरुआत दी थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी हुई लेकिन रोहित ने केएल के स्थान पर खेलना सही समझा और इस सीरीज में अब तक वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- चोरी-चुपके अमेरिका से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पहुंच गया टीम इंडिया का ये होनहार खिलाड़ी, कानोंकान लगी किसी को खबर
मेलबर्न में नहीं मिलेगा ओपनिंग का मौका!
टीम प्रबंधन का मानना था कि रोहित अगर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे तो वह पुरानी गेंद से थोड़ा समय क्रीज पर बिता सकते हैं और फॉर्म की तलाश कर सकते हैं। मगर रोहित का फॉर्म जैसे पहले था वैसा ही बना रहा। अब खबरें हैं कि रोहित शर्मा एक बार फिर मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी पुरानी जगह यानी ओपनिंग करने उतर सकते हैं। ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) को अपनी पॉजीशन में बदलाव करना पड़ सकता है। दरअसल, केएल एक बार फिर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे जबकि कप्तान रोहित शर्मा नंबर 6 से फिर ओपनिंग करेंगे।
कप्तान और कोच के इस फैसले के बाद केएल राहुल के साथ यह नाइंसाफी मानी जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोटर ने कप्तान रोहित शर्मा से उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल पूछा था, जिसपर कप्तान भड़क गए और कहा कि बार-बार एक ही सवाल कैसे पूछ लेते हैं आप। यह टीम की रणनीति का हिस्सा है। इसके बाद माना जा रहा है कि रोहित शर्मा एक बार फिर ओपनिंग करने आ सकते हैं और केएल राहुल को वापस अपने क्रम यानी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरना होगा।
टॉप स्कोरर हैं राहुल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। तीन मुकाबलों की 6 पारियों में केएल राहुल (KL Rahul) ने 47 की शानदार औसत के साथ 235 रन बनाए हैं। इस दौरान वह दो अर्धशतक भी बना चुके हैं। वह भारत की तरफ से इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऐसे में उनके स्थान के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ करना मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के लिए किसी बड़ी परेशानी का सबक बन सकता है।
केएल (KL Rahul) अब तक ओपनिंग करते हुए शानदार दिखे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजों के सामने रन पर रन बनाए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने इस श्रंखला में दो टेस्ट की तीन पारियों में महज 19 रन बनाए हैं। रोहित का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बना हुआ है। वहीं, अगर वह केएल को नंबर 6 भेजते हैं तो ऊपर से जल्दी-जल्दी विकेट गिरने की उम्मीदें बढ़ जाती हैं, जिसका खामियाजा पूरी टीम को मैच गंवा कर उठाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के कप्तान-उपकप्तान फाइनल, ये 2 खिलाड़ियों को BCCI सौंप रही जिम्मेदारी