Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेली जानी है। मंगलवार को आईसीसी ने इस कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान तय हो चुके हैं। बीसीसीआई ने भारत के दो प्रतिभावान खिलाड़ियों को टीम इंडिया की कमान सौंपी है। एक खिलाड़ी कप्तानी करता नजर आएगा तो दूसरा खिलाड़ी उनका कप्तानी में साथ निभाता दिखाई देने वाला है।
यह खिलाड़ी निभाएगा कप्तानी की जिम्मेदारी
भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा को सौंपा जा सकता है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन देश-विदेश में कमाल का रहा है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी के आंकडे़ भी इसकी गवाही दे रहे हैं। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का वनडे जीत प्रतिशत 70.83 है।
अब तक वह भारतीय दल की 48 एकदिवसीय मुकाबलों में कमान संभाल चुके हैं, जिसमें 34 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं वहीं, 12 में उन्हें शिकस्त खानी पड़ी। रोहित के पास बड़े इवेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है, जिसके बाद यह तय माना जा रहा है कि वह एक बार फिर टीम इंडिया की कमान संभालते दिखाई देंगे।
रोहित की कप्तानी में जीता टी20 वर्ल्ड
इस साल खेले गए टी20आई वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत मिली थी। वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिकी की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत ने खिताब जीता था। वर्ल्ड कप के इस फाइनल मैच में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ था। अंतिम गेंद तक गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत खिताब जीता था।
वहीं, पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, वह खिताब नहीं जीत पाई थी, लेकिन रोहित की कप्तानी की तारीफ हर दिग्गज खिलाड़ी करता दिखाई दिया था। उनके नेतृत्व कौशल की जमकर प्रशंसा हो रही थी। अब एक बार फिर वह आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय दल का नेतृत्व करते दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- नेपाल को भी मिला लेफ्टी सूर्यकुमार यादव, मात्र 34 गेंद पर T20 इंटरनेशनल शतक ठोक उड़ाए दुनिया के होश
गिल बन सकते हैं उपकप्तान
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कप्तानी कौन संभालेगा इसपर अभी भी संशय बना हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी उपकप्तानी के अहम दांवेदार हैं, लेकिन सेलेक्टर्स इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंप सकते हैं।
बीसीसीआई शुभमन गिल को भारत के अगले कप्तान के रूप में देख रहा है, जिसके लिए वह उन्हें अभी से तैयार करना चाहती है। यहीं कारण है कि उन्हें आईसीसी के बड़े इवेंट (Champions Trophy 2025) में उपकप्तान बना सकती है। दरअसल, रोहित के अंडर गिल के पास कप्तानी के गुण सीखने का बेहतरीन मौका होगा। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं, जिससे पहले वह गिल को कप्तान के रूप में ढालना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग-XI आई सामने, नीतीश रेड्डी हुए बाहर, तो 358 दिन बाद इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री